रक्षा मंत्रालय की ओर से अग्निवीर की सेना में भर्ती के पैटर्न में बदलाव किया गया है। साल में दो बार अग्निवीर की सेना में भर्ती की जाएगी। 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुल जाएगा। www.joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अप्लाई करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी।
कटऑफ के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। दौड़ में निकलने के बाद मेडिकल जांच होगी। उसके बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इस बार केवल मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले जिले के युवाओं की भर्ती ही चक्कर मैदान में ली जाएगी। वहीं, वूमेन मिलिट्री पुलिस के लिए महिलाओं की भर्ती दानापुर में ली जाएगी।
फरवरी में जारी होगी अधिसूचना :
10 फरवरी को आगामी बहाली के लिए अधिसूचना जारी होगी. पांच श्रेणियों में मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के साढ़े 17 से 21 वर्ष तक के युवा सेना के आधिकारिक बेवसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क-एसकेटी, टेक्निकल, ट्रैड्समैन आठवां और ट्रैड्समैन दसवां श्रेणी में बहाली होगी. सेना भर्ती बोर्ड ने योग्य सभी युवा-अभ्यर्थियों से जरुरत पड़ने वाले सभी दस्तावेज तैयार कर लें. आगामी अग्निवीर बहाली प्रक्रिया के संबंध में मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है.
मेधा सूची के आधार पर युवकों का होगा चयन :
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का एक मेधा सूची सेना भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की जायेगी. मेधा के अंतर्गत आने वाले युवाओं को ही शारीरिक दक्षता जांच के लिए एडिमिट कार्ड जारी किया जायेगा. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड की शारीरिक दक्षता की जांच स्थानीय चक्कर मैदान में होगी. मेडिकल जांच के लिए कैंप लगेगा. वहीं वूमेन मिलिट्री पुलिस की बहाली के लिए 10 फरवरी 2023 को ऑनलाइन आवेदन के लिए सेना वेबसाइट खोलेगी. बिहार-झारखंड के वूमेन मिलिट्री पुलिस की बहाली दानापुर में होगी. इसमें सिर्फ जीडी श्रेणी के लिए बहाली होगी.
सिपाही फॉर्मा और सिपाही एनए-वेटनरी :
सिपाही फॉर्मा और सिपाही एनए-वेटनरी की भी बहाली प्रक्रिया फरवरी में शुरू होगी. मार्च में इसके लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. बताया गया कि अग्निवीर की बहाली प्रक्रिया स्थानीय सेना भर्ती बोर्ड करेगी.
एनसीसी को मिलने वाली छूट में भी बदलाव :
सेना ने लिखित परीक्षा के दौरान एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट पास कैडेट का लिखित परीक्षा में सिर्फ शामिल होना होता था. इसमें भी बदलाव किया गया है. पहले कैडेट को परीक्षा में शामिल होना होता था. अंक में शत-प्रतिशित छूट मिलती थी. लेकिन, नयी नियमावली में ‘सी’ सर्टिफिकेट वाले कैडेट को 20 अंक और जो आरडीसी के साथ ‘सी’ सर्टिफिकेट पास होंगे, उन्हें 25 अंक मिलेंगे.
10 फरवरी के पहले होगा डिस्पैच :
अग्निवीर पहले बैच का डिस्पैच 10 फरवरी 2023 के पहले करना है. इसकी लिखित परीक्षा के परिणाम जारी करने की तारीख में बदलाव किया गया है. बताया जाता है कि दो से तीन दिन में लिखित परीक्षा का परिणाम सेना जारी कर सकती है. साथ ही फरवरी के पहले सप्ताह और 10 फरवरी के बीच डिस्पैच की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
पिछली बार 70 हजार अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन :
अग्निवीर का पहले बैच के लिए मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठ जिले मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर से करीब 70 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन दिया था. सभी प्रक्रिया की बाधा को पार करने के बाद 24 सौ से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे.