IRCTC Heli Booking 2025 | केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग शुरू: 8 अप्रैल से ऑनलाइन पोर्टल होगा एक्टिव
IRCTC Heli Booking 2025 | केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग शुरू: 8 अप्रैल से ऑनलाइन पोर्टल होगा एक्टिव
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने देहरादून में हेलीकॉप्टर शटल और चार्टर सेवाओं से जुड़ी कंपनियों के साथ अहम बैठक की।
बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा से पहले हेली ऑपरेटरों से संवाद का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देना और हेली सेवा व सामान्य यात्रा व्यवस्था के बीच संतुलन स्थापित करना है।
इस बीच उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निर्देश पर आईआरसीटीसी ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष पोर्टल 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खुलेगा। यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, बिना पंजीकरण कोई भी बुकिंग मान्य नहीं होगी।