नवरात्री कब है 202530 मार्च, दिन रविवार से... ... Chaitra Navratri 2025 : घटस्थापना कब का क्या है महत्व, जानें इसका शुभ मुहूर्त

नवरात्री कब है  2025

30 मार्च, दिन रविवार से चैत्र नवरात्रि इस बार प्रारंभ होंगी और सात अप्रैल, दिन सोमवार को संपन्न होंगी। वहीं, पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री की पूजा इस दौरान की जाएगी।

साथ ही घटस्थापना को ज्योतिष के लिहाज से भी अहम माना जाता है। कहा जाता है कि घटस्थापना करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है और देवताओं के आशीर्वाद से पूजा विधिपूर्वक संपन्न होती है। इसीलिए घटस्थापना को पूजन का आधार माना जाता है।



Tags:
Next Story
Share it