Yes Bank FD Rates : यस बैंक ग्राहकों को देगा 8% का ब्याज.

Yes Bank FD Rates : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में 7 दिसंबर को रेपो दर को 35 आधार अंकों (bps) से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई मई से रेपो रेट बढ़ा रहा है। इसके कारण भारत के ज्यादातर सभी बैंक Fixed Deposit (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। अब इस गिनती में Yes Bank का नाम भी शामिल हो गया है। यस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ये दरें 9 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मेच्योरिटी वाली FD दे रहा है। यस बैंक आम लोगों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से लेकर 120 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक की ब्याज ऑफर कर रहा है। साथ ही बैंक ने 30 महीने की स्पेशल एफडी शुरू की है।

Ads

यस बैंक की बढ़ी हुई नई एफडी रेट्स :

इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद यस बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.70 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.10 पर्सेंट, 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट और 181 दिन से 271 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 272 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 36 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट और 36 महीने से 120 महीने की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़े :  Cryptocurrency News : सस्ती करेंसियां करा रहीं हैं ज्यादा फायदा, जानिए क्यों क्रिप्टोकरेंसी का चल रहा है बुरा समय?

इस टाइम पीरियड की एफडी पर मिलेगा 8 पर्सेंट का ब्याज :

यस बैंक ने 9 दिसंबर को 30 महीने के टाइम पीरियड वाली स्पेशल फिक्स्ड एफडी स्कीम लॉन्च किया है। इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7.50 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक ने 12 अक्टूबर को 20 महीने और 22 महीने की टाइम पीरियड के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया था। यस बैंक में आप मिनिमम 10,000 रुपये से अपने एफडी की शुरुआत कर सकते हैं।

Ads
Ads