Income Tax Return: नए साल में सैलरी पर काम करने वालों को बड़ा फायदा! इनकम टैक्स में मिलती है 50 हजार रुपये की भारी छूट.

Standard Deduction in Income Tax: करदाताओं के जरिए अपनी आय खर्च करने के तरीके के आधार पर कटौतियों की अनुमति दी जाती है. वहीं इनकम टैक्स में कई अहम प्रावधान भी किए गए हैं. New Year 2023 पर लोगों को ये प्रावधान भी जानना जरूरी है ताकी उन्हें इनकम टैक्स भरते वक्त फायदा मिल सके.

Income Tax Slab : आयकर अधिनियम न केवल नागरिकों की आय पर टैक्स लगाने के प्रावधान प्रदान करता है, बल्कि ऐसे कई तरीके भी प्रदान करता है जिनके माध्यम से कोई कटौती और छूट का दावा किया जा सकता है. करदाताओं के जरिए अपनी आय खर्च करने के तरीके के आधार पर कटौतियों की अनुमति दी जाती है. वहीं इनकम टैक्स में कई अहम प्रावधान भी किए गए हैं. New Year 2023 पर लोगों को ये प्रावधान भी जानना जरूरी है ताकी उन्हें इनकम टैक्स भरते वक्त फायदा मिल सके.

Ads

स्टैंडर्ड डिडक्शन :

सैलरी पर काम करने वाले व्यक्तियों को दी जाने वाली ऐसी ही एक कटौती काफी अहम मानी जाती है. इनकम टैक्स भरने के दौरान वेतनभोगी व्यक्ति और पेंशनभोगी बिना किसी इंवेस्टमेंट या करदाताओं के जरिए किए गए खर्च के अलावा डिफॉल्ट रूप से एक छूट हासिल कर सकते हैं. इसे Standard Deduction कहा जाता है और साल 2018 में बजट घोषणा के दौरान इसे फिर से पेश किया गया था.

Ads

इनकम टैक्स में छूट

स्टैंडर्ड डिडक्शन का मतलब वेतन या पेंशन अर्जित करने वाले व्यक्तियों के लिए एक फ्लैट कटौती है. AY 2020-21 से लगातार लोगों को Standard Deduction के तहत एक फ्लैट छूट दी जाती है. Standard Deduction के तहत लोगों को 50000 रुपये की फ्लैट छूट का प्रावधान किया गया है. इससे टैक्स भरने वाले लोगों को काफी राहत मिलती है.

यह भी पढ़े :  UIDAI ने आधार यूजर्स को किया सतर्क ! कहा -'Aadhaar Card का इस्तेमाल करें लेकिन इन बातों का जरूर रखें ख्याल'.

50 हजार की छूट

अगर कोई शख्स सैलरी कमा रहा है तो इनकम टैक्स भरने के दौरान उस शख्स को सीधे तौर पर Standard Deduction के तहत 50000 रुपये की छूट मिल जाएगी. इस 50000 रुपये की छूट को हासिल करने के लिए उस वेतनभोगी शख्स को किसी प्रकार का कोई इंवेस्टमेंट या अन्य चीज नहीं दर्शानी होगी.

Ads
Ads