RBI Alert : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC )की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी द्विमासिक बैठक आज 6 जून से 8 जून तक आयोजित होगी और इसके फैसलों का एलान 8 जून को किया जाएगा.
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 43वीं बैठक के फैसलों की घोषणा आठ जून यानी बृहस्पतिवार को होगी. अप्रैल में पिछली एमपीसी बैठक में आरबीआई ने ब्याज दर वृद्धि को रोक दिया था और रेपो दर को 6.5 फीसदी पर कायम रखा था. इससे पहले महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मई, 2022 के बाद से लगातार वृद्धि करते हुए नीतिगत दर रेपो में 2.5 फीसदी वृद्धि की गई थी.
बता दें, गुरुवार को RBI की MPC बैठक के तीसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बात कही है. आम जनता के बीच अटकलें लगाई जा रही थीं कि 500 का नोट भी बंद हो जायेगा. जिसको आज RBI गवर्नर ने साफ कर दिया है.
500 रुपये के नोट को लेकर क्या है प्लान?
गुरुवार का दिन आम जनता के लिए काफी खास रहने वाला है. RBI की मोनेटरी पॉलिसी बैठक के बाद गवर्नर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल RBI का 500 रुपये के नोटों को बंद करने का कोई प्लान नहीं है. न ही 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट दोबारा बाजार में लाए जाएंगे.
बता दें, हाल ही में सरकार ने 2000 के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है. जिसके बाद करीब 50% 2000 के नोट बैंकों में जमा किये जा चुके हैं.