Punjab National Bank 12 दिसंबर से बंद कर देगा लाखों लोगों का बैंक अकाउंट.

Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के कई ग्राहकों के खाते 12 दिसंबर से बंद हो जाएंगे. इसके बाद वे किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे. पंजाब नेशनल बैंक के वे ग्राहक जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है वह बैंक जाकर तुरंत अपना केवाईसी करा ले.

Ads

Punjab National Bank ने ग्राहकों से KYC अपडेट करने की अपील की है. बैंक ने कहा है कि सभी ग्राहक 12 दिसंबर 2022 से पहले या 12 दिसंबर 2022 तक केवाईसी अपडेट करा ले. बीते महीने से ही बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट कराने की अपील कर रहा है. इसके बाद अगर ग्राहक 12 दिसंबर तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो उनका बैंक खाता डीएक्टिवेट हो जाएगा एवं वे किसी तरह की लेन देन अथवा फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

बैंक ने दी जानकारी :

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से ट्वीट कर कहा है कि सभी ग्राहक अपनी केवाईसी अपडेट (KYC Update) करा लें. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आपने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं की है तो 12 दिसंबर से आप अपने अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से निर्देश जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है.

Ads

जानिए क्या होता है KYC ?

आपको बता दें KYC का फुलफॉर्म ‘Know Your Customer’ होता है.दरअसल, केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला दस्‍तावेज होता है. इसके तहत ग्राहक अपने बारें में सभी जरूरी जानकारियां लिखकर देते हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में देखें तो हर 6 महीने या 1 साल पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी फॉर्म भरना होता है. इस केवाईसी फॉर्म में आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और पूरा पता भरना होता है. इस तरह बैंक को ग्राहक की सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती है. केवाईसी करना बहुत आसान है. आप घर बैठे आसानी से इसे कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :  Rice Price In India: खुशखबरी! गेहूं के बाद अब सस्ते होंगे चावल, केंद्र सरकार की नई गाइडलाईन जारी...

बैंक जाकर करवा सकते हैं KYC :

अगर आप बैंक जाकर इसे करवाना चाहे तो भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप उस बैंक की ब्रांच में जाइए जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है. वहां जाकर संबंधित डेस्क से केवाईसी फॉर्म लीजिये और उस फॉर्म को भरने के बाद और उसमें सभी जरूरी कागजात अटैच करने के बाद जमा कर दीजिये. केवाईसी फॉर्म जमा होने के 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है.

घर बैठे ऐसे करें KYC :

  • – अगर आप घर बैठे KYC करना चाहते हैं तब भी कर सकते हैं.
  • – इसके लिए आप अपने डॉक्‍यूमेंट बैंंक को ई-मेल कर सकते हैं.
  • – आप आधार के जरिये मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर भी केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
  • – कई बैंक नेट बैंकिंग के जरिये भी केवाईसी की सुविधा देते हैं.
  • – अगर आपका बैंक भी यह सुविधा दे रहा और आप नेट बैंकिंग करते हैं तो घर बैठे आसानी से केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
Ads