PNB FD Rates : एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक दे रहा हैं 8.10% ब्याज! बैंक खुलते ही लगी भीड़.

नए साल के पहले दिन ही पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है. इस सरकारी बैंक ने सेविंग अकाउंट (Saving Accounnt) पर मिलने वाले ब्याज और फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है. ग्राहकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि बैंक की ये नई दरें आज यानी 1 जनवरी 2023 से ही प्रभावी रहेंगी. आइए डीटेल्स में जानते हैं इन योजनाओं के विषय में :

Ads

‘सेविंग मांगोगे…’

पीएनबी ने ट्वीट कर लोन से लेकर सेविंग स्कीम को लेकर दूध मांगोगे, दूध देंगे और ‘खीर मांगोगे, खीर देंगे’ जैसी लाइनें शेयर की हैं. पंजाब ने ट्वीट किया- ‘सेविंग मांगोगे, 666 दिन की FD स्कीम पर 8 फीसदी का ROI (रेट ऑफ इंटरेस्ट) देंगे’. ‘पर्सनल लोन मांगोगे, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन देंगे.’ इस तरह की कई लाइनें बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं.

सबसे अधिक ब्याज वाली स्कीम में निवेश का मौका :

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. पीएनबी ने इस स्कीम की शुरुआत क्रिसमस के दौरान की थी. इसके बाद नए साल पर बैंक ने इसमें निवेश करने का मौका दिया. अब बैंक एक बार फिर से ग्राहकों को इस स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है. पीएनबी वन ऐप, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम में निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.

Ads

10 साल की FD पर ब्याज :

इससे पहले बैंक ने 600 दिनों की एक FD स्कीम लॉन्च की थी. 600 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposits) पर बैंक 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था. पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों को 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.

यह भी पढ़े :  Money Career Horoscope : 26 August 2022 आर्थिक राशिफल : धनु सहित इन राशियों के होंगे अनावश्यक खर्च.

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है. लेकिन 666 दिनों की FD पर बैंक 8.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

पंजाब नेशलन बैंक सेविंग अकाउंट ब्याज दर :

10 लाख रुपये से कम के सेविंग अकाउंट पर बैंक ने पुरानी दर (2.70 प्रतिशत) को ही बरकरार रखा है. जबकि 10 लाख रुपये या उससे अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम के सेविंग अकाउंट पर बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज देगा. वहीं, 100 करोड़ से अधिक के सेविंग अकाउंट पर बैंक ग्राहकों को 3 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है. पहले इस लिमिट पर पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 2.75 प्रतिशत का ही ब्याज दिया जाता था.

Ads