PNB FD Interest Rates : एफडी पर सरकारी बैंक दे रहे हैं 8.05% ब्याज! बैंक खुलते ही लगी भीड़.

PNB FD Interest Rates : देश के दूसरा सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने अपने कुछ टेन्योर की एफडी (FD) पर दरों में बढ़ोतरी की है तो कुछ टेन्योर की ब्याज दरों को कम भी कर दिया है. बैंक ने नई एफडी दरें 01 जून 2023 से लागू हो गई हैं.

बाजार में बचत के कई विकल्प मौजूद है. लेकिन बिना किसी रिस्क के अच्छा रिटर्न कमाने के लिए एफडी भी बेहतर विकल्प माना जाता है. एफडी के मैच्योर होने पर ही इसका लाभ मिलता है. इसके पहले पिछले महीने, पीएनबी ने कुछ समय के लिए कुछ एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की थी और कुछ अवधि के लिए दरों में कमी की थी. पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 7.25% से घटाकर 7.05% कर दी थी.

पंजाब नेशनल बैंक की नई एफडी दरें

बैंक ने एक साल के डिपॉजिट के ब्याज पर 5 बेसिस प्वाइंट कम किये हैं. पहले 6.80% की ब्याज दर अब 6.75% कर दी है.

सामान्य नागरिकों के लिए, PNB 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों के बीच की अवधि के लिए 3.05% से 7.25% के बीच FD ब्याज दर दी जा रही है.

444 दिनों की एफडी पर 7.25% की उच्चतम ब्याज दर से आपको ब्याज मिलेगा.

 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक की नई एफडी दरें

वरिष्ठ नागरिकों के लिएPNB 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों की अवधि के लिए 4% से 7.75% की दर से FD पर ब्याज दर प्रदान करता है.

यह भी पढ़े :  HDFC Bank Services : एचडीएफसी बैंक ने बंद कर दी ये सर्विस, नोट कर लें तारीख और समय!

444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 7.75% की ब्याज दर जा रही है.

एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों पर भी बैंक ने कटौती की है. बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 30% से 7.25% कर दी है.

पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 7.75% से घटाकर 7.55% कर दी थी.

सुपर सीनियर सिटीजन के लिए पंजाब नेशनल बैंक की नई एफडी दरें

सुपर सीनियर सिटिजननागरिकों के लिए के लिए भी बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है. 7 दिनों से 10 वर्षों अवधि वाली एफडी के लिए 4.30% से 8.05% ब्याज दर दी जा रही है.

444 दिनों की अवधि वाले एफडीपर 05% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

सुपर सीनियर सिटिजन के लिए 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिएब्याज दर में 5 बीपीएस की कटौती की गई है. जो 7.60% से कम करके 7.55% कर दी गई है.
666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी परपिछले महीने बैंक ने ब्याज दर 8.05% से घटाकर 7.85% कर दी थी.