PM Vishwakarma Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए. अपने जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) के मौके पर उन्होंने देश के लोगों को एक बड़ा तोहफा देते हुए ‘विश्वकर्मा योजना’ (Vishwakarma Yojana) की शुरुआत की. इस योजना का ऐलान 2023-24 के केंद्रीय बजट में किया गया था और पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से इसे जल्द लॉन्च करने का वादा किया था. इसके बाद बीते महीने ही इसे कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी दे दी गई थी. विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार 13,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम खर्च करेगी, जिसके जरिए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद मिलेगी.
इस योजना के जरिये देश के 30 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. योजना के तहत न सिर्फ इन कारीगरों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि इस ट्रेनिंग के दौरान भी रोजाना 500 रुपये मिलेंगे. इसके बाद अपना काम शुरू करने के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाएगा, जिस पर 8 फीसदी की बड़ी सब्सिडी मिलेगी. योजना के तहत इन कामगारों को देश के विकास में हिस्सेदार बनाने की तैयारी है और इसके लिए केंद्र सरकार ने बाकायदा 13 हजार करोड़ रुपये का बजट भी बना लिया है. सरकार की ओर से एक नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग (NCM) बनाई जाएगी, जो इन कारीगरों के काम की ब्रांडिंग करेगी.
कितना मिलेगा लोन
योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों को कुल 3 लाख रुपये का लोन मिलना है. यह पूरा लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार लेगी. योजना के तहत पहली किस्त में 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा, जिसे 18 महीने के भीतर चुकाना होगा. अगर यह पूरा लोन चुका दिया गया तो दूसरी किस्त में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. इसे 30 किस्तों में चुकाना होगा.
लोन से पहले मिलेगी आईडी
योजना के तहत सभी कारीगरों को सरकार की तरफ से विश्वकर्मा आईडी जारी की जाएगी. पंजीकरण कराने वाले कारीगरों को सबसे पहले 5 से 7 दिन यानी 40 घंटे की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी और उनका स्किल वेरिफिकेशन कराने के बाद विश्वकर्मा आईडी जारी की जाएगी. जो कैंडिडेट चाहेंगे, उन्हें 120 घंटे की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जो करीब 15 दिनों में समाप्त हो जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान भी कारीगरों को रोजाना 500 रुपये बतौर स्टीपेंड दिए जाएंगे.
15 हजार का टूल इंसेंटिव भी मिलेगा
ऐसा नहीं है कि ट्रेनिंग देकर सभी को छोड़ दिया जाएगा. सरकार की ओर से ट्रेनिंग के बाद 15 हजार रुपये के टूलकिट इंसेंटिव दिया जाएगा. इसका मतलब है कि जब कारीगर 1 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से कम से कम 100 ट्रांजेक्शन हर महीने की जाएगी तो 15 हजार का इंसेंटिव और दिया जाएगा. लोन पर 8 फीसदी की छूट एमएसएमई मंत्रालय की ओर से दी जाएगी और इसकी गारंटी केंद्र सरकार लेगी.
कहां और कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले PM Vishwakarma Yojana 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अपनी डिटेल देकर एक अकाउंट बनाएं और रजिस्ट्रेशन करें.
- पंजीकरण के बाद पोर्टल पर अपनी योग्यता चेक करके सभी सवालों के सही जवाब दीजिए.
- आपकी योग्यता कंफर्म होने के बाद एड्रेस प्रूफ, इनकम और काम से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिए.
- अप्लीकेशन सबमिट करने से पहले कोई सुधार करना है तो करने के बाद ही ओके करें.
- अप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको रेफरेंस नंबर के साथ एक मैसेज आएगा. इसका इस्तेमाल आपको हर जगह करना होगा.
- आपका अप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद लोन और अन्य सपोर्ट मिलना शुरू हो जाएगा.