Petrol Diesel Price Today : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली। WTI क्रूड ऑयल 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 72.49 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 76.87 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में दिखी हल्की गिरावट के बाद नेशनल ऑयल कंपनियों ने तेल की अपडेटेड कीमतें जारी कर दी हैं. देश के सिर्फ कुछ ही हिस्सों में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर हैं.
महाराष्ट्र में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल भी 35 पैसे सस्ता मिल रहा है. पंजाब में आज पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता मिलेगा. देश के दूसरे राज्यों जैसे गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु व कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम में राज्य स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सुबह 6 बजे जारी होती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा 9 जून को जारी पेट्रोल-डीजल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. पिछले दिनों जून महीने के लिए निजी रिटेल कंपनी नायरा एनर्जी ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया था. तेल कंपनियों की तरफ से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट जारी किये जाते हैं. कीमत में किसी तरह का बदलाव होने पर कंपनियां उसे वेबसाइट पर अपडेट कर देती हैं. आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट-
शहर और तेल की कीमत
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
क्रूड ऑयल का रेट
क्रूड ऑयल में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस समय यह गिरकर 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल बीच चल रहा है. शुक्रवार सुबह इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड का रेट गिरकर 70.85 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 75.52 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया. आपको बता दें मई 2022 में केंद्र सरकार ने महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार के इस कदम के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर सस्ता हो गया था.