Petrol Diesel Price : बजट से पहले सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल ! लंबे समय बाद म‍िली खुशखबरी, जानिए आज का रेट.

Petrol Diesel Price Today 19th January 2023 : महाराष्ट्र में पेट्रोल में 57 पैसे की ग‍िरकर 105.96 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल 54 पैसे टूटकर 92.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. इसके अलावा मध्‍य प्रदेश में पेट्रोल के रेट में 30 पैसे की गिरावट आई है.

Petrol Diesel Price Today  : इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमत में आ रही ग‍िरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखा जा रहा है. प‍िछले द‍िनों 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंचने वाला क्रूड अब 80 डॉलर के करीब चल रहा है. लंबे समय बाद सरकारी तेल कंपन‍ियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के रेट में की गई कटौती से आम जनता ने राहत की सांस ली है.

यहां सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल :

गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड 0.60 डॉलर ग‍िरकर 84.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 0.76 डॉलर की टूटकर के साथ 78.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. महाराष्ट्र में पेट्रोल में 57 पैसे की ग‍िरकर 105.96 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल 54 पैसे टूटकर 92.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. इसके अलावा मध्‍य प्रदेश में ( Petrol Diesel Price 19th January 2023 ) पेट्रोल के रेट में 30 पैसे की गिरावट आई है और यह 109.70 रुपये प्रति लीटर हो गया. इसी तरह डीजल 28 पैसे की कमजोरी के साथ 94.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

द‍िल्‍ली और यूपी में पेट्रोल सस्‍ता नहीं :

राजधानी द‍िल्‍ली और यूपी में पेट्रोल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. यूपी में डीजल 25 पैसे नीचे आया है. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे ग‍िरा है. दक्ष‍िण भारत के कुछ राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल मामूली रूप से महंगा हुआ है. चेन्‍नई में भी पेट्रोल-डीजल में तेजी आई है. कूड ऑयल में प‍िछले द‍िनों आई भारी उठा-पटक के बावजूद भी लंबे समय से तेल की कीमत में ज्‍यादा इजाफा नहीं देखा गया.

यह भी पढ़े :  Unnati Jubilee Fixed Deposit Scheme : देशभर में एफडी का रेट लागू, मिलेंगे 9.15% तक का ब्याज.

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम :

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24

 

 

आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम :

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
पटना 107.24 94.04
भोपाल 108.65 93.90
चंडीगढ़ 96.20 84.26
रांची 99.84 94.65
भोपाल 108.65 93.90
गांधीनगर 96.63 92.38
बेंगलुरु 101.94 87.89
गुरुग्राम 97.18 90.05

हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट :

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं और पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

SMS से पता करें आज के रेट :

अगर आप पेट्रोल डीजल रेट को हरदिन जानना चाहते हैं तो आप आप SMS के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जान सकते हैं. (How to Check Diesel Petrol Price Daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के कीमतों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.