: अगर आप नौकरी या बिजनेस में होने वाली दिक्कतों से परेशान हैं तो आपको साल की शुरुआत से ही ये 4 उपाय अपना लेना चाहिए. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. इसी पूजा करने के अलावा आपको ये काम भी करना चाहिए.
Naye saal ke totke: अगर आप बिजनेस या नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको नए साल की शुरुआत से ही कुछ बदलाव कर लेना चाहिए. इसके लिए आपकोअपनी दिनचर्या में छोटे से बदलाव करने होंगे. जो लोग मानसिक या आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं उन्हें ये उपाय जरूर करना चाहिए. गायत्री मंत्र का जाप करना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप करियर में सक्सेस होना चाहते हैं तो आपको इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ा कर, बजरंगबली को प्रसन्न कर सकते हैं.
गायत्री मंत्र :
अगर आप करियर में सफलता पाना चाहते हैं और बिजनेस में लाभ या नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो आप रोज 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी. इसके अलावा करियर में भी अच्छी ग्रोथ दिखेगी.
बजरंगबली को चढ़ाएं चोला :
नए साल में आप हर मंगलवार हनुमान जी की विशेष पूजा कर सकते हैं. इस दिन पूजा करने का बहुत ही महत्व होता है. पूजा में हनुमान जी को चोला जरूर चढ़ाएं. ज्योतिषों के मुताबिक चोला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
घर में लगा लें तुलसी का पौधा :
हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत ही खास महत्व होता है. ऐसे में आप नए साल की शुरुआत में ही तुलसी का पौधा घर में लगा लें और रोजाना इस पौधे की पूजा करें. ऐसा करने से परिवार में शांति बनी रहेगी. इसके अलावा धन की बरकत भी होगी. शाम के समय तुलसी के पौधे के पास दीपक भी जलाएं. ऐसा करने से घर की शुद्धि होती है.
टूटी मूर्तियां तुरंत हटा दें :
साल की शुरुआत में घर की सफाई तो करना ही चाहिए. इसके अलावा आपको टूटी-फूटी मूर्तियों को भी हटा देना चाहिए. इसके बाद गणेश जी के मंदिर में जाकर उन्हें लड्डुओं का भोग चढ़ा दें और इस प्रसाद को गरीबों में बांट दें.