LPG Price : अब महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअली किया गया. योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को खुशखबरी देते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रूपए में उपलब्ध होगा. टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के बिलगांय गांव की लक्ष्मी रैकवार योजना की पहली हितग्राही बन गई है. केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और वन राज्य मंत्री राहुल सिंह ने लक्ष्मी रैकवार से 450 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर पाने के लिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई. इसी प्रकार टीकमगढ़ के वार्ड नंबर 26 की निवासी योजना की दूसरी उज्जवला योजना की हितग्राही अभिलाषा साहू से पंजीयन प्रक्रिया की पूर्ति करवाई.
गैस सिलेंडर
बीजेपी शासित राज्य सरकार गैस सिलेंडर की शेष लागत वहन करेगी. सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए गैस कनेक्शन धारकों को बाजार मूल्य पर गैस सिलेंडर खरीदना होगा. बाद में सब्सिडी की शेष राशि गैस कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी. वहीं सरकारी आदेश में कहा गया है कि इस प्रक्रिया में जिन्हें फायदा लेना है उन उपभोक्ताओं को बाजार दर पर सिलेंडर खरीदना होगा. इसके साथ ही भारत सरकार के जरिए प्रदान की जाने वाली सब्सिडी और राज्य सरकार के जरिए निर्धारित मार्केट रेट में कोई भी कमी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.”
सब्सिडी
वहीं अगर भविष्य में कीमत में कोई उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती है तो राज्य सब्सिडी को उस वक्त के मुताबिक समायोजित किया जाएगा. बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर रेट में कटौती की घोषणा पीएम मोदी के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दौरे से एक दिन पहले हुई थी. इसके अलावा जिन लाडली बहना के पास पहले से गैस कनेक्शन है उनका रजिस्ट्रेशन लाडली बहना योजना पोर्टल पर किया जाएगा. ये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के भी लाभार्थी हो सकते हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लाडली बहना योजना के लिए नामित सभी केंद्रों पर होगी.
दस्तावेजों की भी पड़ती है जरूरत
इसमें रजिस्टर करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ती है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में गैस कनेक्शन उपभोक्ता संख्या और एलपीजी कनेक्शन आईडी वर्तमान में मांगी जाती है. इस योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान के लिए सभी तेल कंपनियों से हासिल किए गए आंकड़ों के आधार पर लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी तैयार की जाएगी.
अपडेट की जाएगी जानकारी
रजिस्टर लाभार्थियों की जानकारी 25 सितंबर 2023 से पोर्टल पर दिखाई जाएगी और निरंतर अपडेट भी की जाएगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंजीकृत लाभार्थी अपने गैस उपभोक्ता नंबर/गैस कनेक्शन आईडी और लाडली बहना आईडी का उपयोग करके 25 सितंबर, 2023 से पोर्टल पर इस जानकारी की जांच कर सकते हैं.