LPG Cylinder: देशभर में शनिवार को लागू हुआ एलपीजी सिलेंडर के नये रेट, यहाँ देखें पूरी लिस्ट.

देश के सरकारी तेल कंपनियों ने 1 नवंबर, 2022 को LPG Cylinder की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. तेल कंपनियों ने 1 नवंबर, 2022 को जारी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 115 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में 6 जुलाई, 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई कीमत 19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडर पर लागू होगी, जबकि 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैंस सिलेंडर का दाम स्थिर है.

Ads

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत, देखें लिस्ट :

मेट्रो शहरों में कमर्शियल गैस की कीमत :

Ads

अब QR Code के साथ आएंगे घरेलू सिलेंडर :

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड के साथ आएंगे जो घरेलू सिलेंडर को रेगुलेट करने में मदद करेंगे. कोड-आधारित ट्रैक एंड ट्रेस पहल चोरी के मुद्दों को हल करने और सिलिंडरों के बेहतर इन्वेंट्री प्रबंधन को ट्रेस करने और सुनिश्चित करने के लिए बढ़ावा देगी.

क्या है QR?

बता दें कि QR (Quick Response) कोड एक डिजिटल समाधान है. यह मशीन-पठनीय ऑप्टिकल लेबल होते हैं, जिनमें उस वस्तु के बारे में विवरण होता है जिससे वे जुड़े होते हैं. ऐसे में QR को स्कैन कर सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारियां हासिल की जा सकती है. ऐसे में किसी भी धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है. QR Code को अपने मोबाइल की मदद से स्कैन किया जा सकता है और फटाफट जानकारी हासिल की जा सकती है.

ये मिलेंगे फायदे :

वहीं इस पहल से चोरी के मुद्दों का मुकाबला करने में भी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही इस QR कोड में सिलिंडरों के लिए सुरक्षा प्रदान करने, उनके सुरक्षा परीक्षणों के बारे में जानकारी होने और ग्राहक सेवा को बढ़ाने के साथ ही अन्य चीजों के बारे में जानकारी होने की उम्मीद है.

Ads
Ads