Life Certificate : पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि इस माह की अंतिम तारीख यानी 30 नवंबर है. हालांकि, यह नियम उन लोगों पर लागू नहीं होता है, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से कर्मचारी पेंशन योजना (EPS), 1995 के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.
ईपीएफओ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के अनुसार, “ईपीएस’95 पेंशनभोगी अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, जो जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा.”
ट्वीट के मुताबिक, ईपीएस 95 के तहत पेंशनभोगी किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, जो जमा करने की तारीख से एक साल तक वैध रहेगा. तो, अगर आपने पिछले साल अपना जीवन प्रमाण पत्र 31 दिसंबर को जमा किया था, तो इस साल भी आपको उसी तारीख को या उससे पहले जमा करना होगा. यदि आप इसे समय सीमा तक जमा नहीं करते हैं तो आपको जनवरी 2023 से पेंशन भुगतान मिलना बंद हो जाएगा.
EPS’95 Pensioners can now submit Life Certificate at any time which will be valid for 1 year from date of submission.#EPFO #Pension #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/GQaGHw8jzI
— EPFO (@socialepfo) November 17, 2022
जीवन प्रमाण पत्र 1 वर्ष के लिए वैध :
ईपीएफओ ने अपने लाखों पेंशनर्स को जानकारी देते हुए बताया है कि ईपीएस-95 के पेंशनर्स साल में कभी भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं. यह जमा करने की तारीख से पूरे एक वर्ष के लिए वैध है। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति ने अपना जीवन प्रमाण पत्र मार्च 2022 में जमा किया है तो उसे यह प्रमाण पत्र मार्च 2023 में फिर से जमा करना होगा।
EPS-95 के पेंशनर ऐसे जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र :
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशन धारकों को कई तरह से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलती है। आप इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं। वहां जाकर आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही आपको अपनी आईडी के तौर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद आपका जीवन प्रमाण पत्र आसानी से जमा हो जाएगा। इसके अलावा आप जड़िकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
घर बैठे भी जमा करा सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट :
ऑफलाइन के अलावा बुजुर्ग भी घर बैठे जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। देश भर में 12 से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा आप इन बैंकों की सेवाओं का लाभ ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। इसके अलावा डाक विभाग अपने ग्राहकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा भी दे रहा है।