IND vs PAK Live Telecast : टीवी और मोबाइल पर इस ऍप से फ्री देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला.

IND vs PAK Live Telecast : भारत बनाम पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच अभी तक इस टूर्नामेंट में 13 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 7 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान के हाथ 5 ही जीत लगी है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं …

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

भारत-पाकिस्तान के बीच में इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फ्री-डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसको मोबाइल पर यूजर्स फ्री में देख सकते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?

IND vs PAK एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर शनिवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?

India vs Pakistan एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

IND vs PAK एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और बाबर आजम, मैदान पर आधे घंटे पहले ढाई बजे उतरेंगे।

भारत और पाकिस्तान की स्क्वॉड इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा

यह भी पढ़े :  LPG Cylinder Price 12 December 2022 : आज एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा? यहां चेक करें रेट.

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी