Income Tax : बजट में टैक्स स्लैब को लेकर होंगे कई बड़े बदलाव! अब टैक्स में मिलेगी इतनी छूट.

इनकम टैक्स भरने वालों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री इस बार बजट में इनकम टैक्स भरने वालों को टैक्स में बड़ी छूट देने जा रहे हैं. इनकम टैक्स को लेकर केंद्र सरकार इस बार बड़ी प्लानिंग कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेगी और इस साल टैक्स को लेकर कई बड़े बदलाव करने का प्लान बनाया गया है. जिससे टैक्सपेयर को बड़ी राहत मिल सकती है.

Ads

अगर आप भी टैक्स पे करते हैं या फिर टैक्स स्लैब में आते हैं तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है केंद्र सरकार इस बार किस तरह के बदलाव करने जा रहे हैं. आईये एक-एक करके हम होने वाले बदलावों की जानकारी लेते हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

कई एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार टैक्स के स्लैब में कई तरह से बदलाव कर सकती है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि इनकम टैक्स के रेट्स और स्लैब वही लागू रहेंगे जो आकलन वर्ष साल 2022-23 में लागू किए गए थे.

Ads

किस तरह की मिलेगी टैक्स छूट?

आपको बता दें इस समय देशभर में 2 तरह की व्यवस्थाएं लागू हैं. आप इसको अपने हिसाब से चुन सकते हैं कि आपको न्यू रिजीम में टैक्स भरना है या फिर ओल्ड रिजीम में… लेकिन इस बार सरकार आम जनता को टैक्स में किस तरह की राहत देगी. यह देखना काफी जरूरी है.

Income Tax Slabs and Rates 2023 (New Regime)

>> 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – जीरो टैक्स
>> 2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 5 फीसदी टैक्स
>> 5-7.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 10 फीसदी टैक्स
>> 7.50-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 15 फीसदी टैक्स
>> 10-12.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 20 फीसदी टैक्स
>> 12.5-15 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 25 फीसदी टैक्स
>> 15-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स
>> 20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स

यह भी पढ़े :  Income Tax Return: नए साल में सैलरी पर काम करने वालों को बड़ा फायदा! इनकम टैक्स में मिलती है 50 हजार रुपये की भारी छूट.

Income Tax Slabs and Rates 2023 (Old Regime)

>> 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – जीरो टैक्स
>> 2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 5 फीसदी टैक्स
>> 5-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 20 फीसदी टैक्स
>> 10-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स
>> 20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स

30 फीसदी की दर घटकर होगी 25 फीसदी :

इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देने के लिए सरकार की तरफ से हर साल बजट में कुछ खास प्रावधान किए जाते हैं. इस बार सरकार आयकर की दरों में बड़ा संशोधन करने का प्लान बना रही है, जिसके बाद में टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. माना जा रहा है कि सरकार 30 फीसदी की अधिकतम दर को घटाकर 25 फीसदी कर सकती है और अधिकतम टैक्स की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख कर सकती है.

Ads
Ads