Merg होगा एक और बड़ा Bank! ग्राहकों – कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

HDFC Merger : देश की कॉर्पोरेट हिस्ट्री (Corporate History) में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी (HDFC) का विलय होने जा रहा है, लेकिन इस काम में अभी 8 से 10 महीने और लग सकते है. इस बारे में एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख (Deepak Parekh, HDFC Chairman) ने विलय को लेकर जानकारी दी है. HDCF बैंक ने अपनी प्रमुख आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) के साथ विलय अगले साल सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई है.

Ads

रिजर्व बैंक की शर्त को पूरा किया जाएगा :

खबर के मुताबिक, अगर किसी वजह से रियायत नहीं मिल पाती है तो भी मर्जर के बाद दूसरे विकल्पों के जरिए रिजर्व बैंक की शर्त को पूरा किया जाएगा. SLR वह अनुपात होता है जिसके हिसाब से बैंकों को लिक्विड फॉर्म में यानि नकद या आसानी से बेचकर हासिल किए जाने वाली सिक्योरिटी या गोल्ड में अपने जमा का एक हिस्सा रखना होता है. यह रकम बैंकों के पास ही होती है. CRR वह अनुपात होता है जो बैंकों को अपनी देनदारी के अनुपात में रिजर्व बैंक के पास रखना होता है.

HDFC Ltd. के डिपॉजिटर्स के लिए क्या बदलेगा :

मर्जर के बाद विदेशी निवेशकों की लिमिट के सवाल पर पारेख ने कहा है कि वह भी तय नियमों के मुताबिक ही रहेगा. कोई दिक्कत नहीं होगी. HDFC लिमिटेड के डिपॉजिटर्स के लिए ब्याज दरों के सवाल पर पारेख ने कहा कि जिनकी FD अभी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) में चल रही है वो मेच्योरिटी तक उसी ब्याज दर पर चलती रहेगी. जबकि जिनका रिन्युअल होगा उनका एचडीएफसी लिमिटेड की तय दर पर रिन्युअल तक ब्याज मिलेगा. उसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का जो ब्याज दर होगा, उसी के हिसाब से दिया जाएगा.

Ads
यह भी पढ़े :  HDFC Bank FD Interest Rates : एचडीएफसी बैंक फिर बढ़ाया एफडी पर ब्याज, एफडी करने वालों की लगी भीड़.

HDFC Ltd. के FD एजेंट्स का क्या होगा :

एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के FD एजेंट्स का क्या होगा इस पर पारेख ने कहा कि उनके लिए बैंक के प्रोडक्ट्स और दूसरी चीजों की बिक्री के लिए मौका होगा. विलय के बाद कर्मचारियों की नौकरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं कम होगा. जबकि HDFC लिमिटेड की सभी संपत्तियां विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की हो जाएंगी. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर (HDFC Bank and HDFC merger) की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज HDFC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाई गई थी. जहां शेयरहोल्डर्स ने मैनेजमेंट से विलय, कर्मचारियों के हितों, बोनस देने आदि को लेकर वाल पूछे.

Ads