Golden opportunity to build a house : इस साल सरिया की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जहां अप्रैल के महीने में Steel Sariya का दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन पर था और इसे तय जीएसटी लगाकर देखें तो लगभग 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. इसकी तुलना में आज Sariya बेहद कम कीमत पर मिल रहा है.
House Construction : अगर आप अपने सपनों का घर तैयार करने का प्लान बना रहे हैं और महंगे खर्च के चलते आगे नहीं बढ़ रहे हैं, तो आपके लिए घर बनवाने का ये बिल्कुल सही मौका है. दरअसल, House Construction में होने वाले खर्चे में एक बड़ा हिस्सा सरिया-सीमेंट (Sariya-Cement) का होता है. अगर सरिया के दाम में गिरावट आती है, तो आपके कंस्ट्रक्शन का खर्च (Golden opportunity to build a house) भी कम हो जाता है. फिलहाल, सरिया की कीमतें विभिन्न शहरों में काफी कम हो गई हैं. हो सकता है कि नए साल में इसके दाम बढ़ जाएं.
Sariya का कंस्ट्रक्शन में अहम रोल :
आज के दौर में अपना घर तैयार करना सबसे महंगा सौदा हो गया है. एक ओर जहां घर बनाने के लिए जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं, वहीं दूसरी ओर जमीन खरीदने के बाद उस पर घर बनवाने पर भी भारी-भरकम खर्च आता है. ईंट-गिट्टी से लेकर सरिया-सीमेंट तक के लिए लाखों का खर्च करना होता है. अगर आप भी महंगाई के चलते अपना घर तैयार करवाने से बच रहे थे, तो इसे बनवाने का शानदार मौका है. साल 2022 के आखिरी महीने की शुरुआत में ही सरिया की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट कम हो जाएगी.
अगले साल का न करें इंतजार :
सरिया के दाम रोजाना के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में आज जो Steel-Sariya कम कीमत में मिल रहा है, वो हो सकता है दिसंबर 2022 के बाद यानी नए साल पर ऊंची कीमत में मिले और आपका कंस्ट्रक्शन खर्च बढ़ जाए. क्योंकि सरिया और सीमेंट की कीमतों में फेरबदल का सीधा असर रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में दिखाई देने लगता है. इसके दाम बढ़ने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर खर्च में अच्छी खासी कमी देखने को मिलती है. दिवाली के बाद सरिया की कीमत में उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब साल खत्म होते-होते इसमें गिरावट देखने को मिल रही है.
देश के प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना) :
शहर (राज्य) | 19 अक्टूबर 2022 | 04 दिसंबर 2022 |
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) | 50,000 रुपये/टन | 47,000 रुपये/टन |
राउरकेला (ओडिशा) | 51,100 रुपये/टन | 47,000 रुपये/टन |
नागपुर (महाराष्ट्र) | 51,900 रुपये/टन | 47,800 रुपये/टन |
हैदराबाद (तेलंगाना) | 52,000 रुपये/टन | 50,500 रुपये/टन |
जयपुर (राजस्थान) | 53,100 रुपये/टन | 50,000 रुपये/टन |
भावनगर (गुजरात) | 54,500 रुपये/टन | 52,500 रुपये/टन |
गाजियाबाद (यूपी) | 52,200 रुपये/टन | 49,500 रुपये/टन |
इंदौर (मध्य प्रदेश) | 54,200 रुपये/टन | 52,800 रुपये/टन |
गोवा | 53,500 रुपये/टन | 51,300 रुपये/टन |
चेन्नई (तमिलनाडु) | 54,500 रुपये/टन | 52,200 रुपये/टन |
दिल्ली | 53,300 रुपये/टन | 51,400 रुपये/टन |
मुंबई (महाराष्ट्र) | 55,100 रुपये/टन | 52,800 रुपये/टन |
कानपुर (उत्तर प्रदेश) | 55,200 रुपये/टन | 53,000 रुपये/टन |
जालना (महाराष्ट्र) | 54,000 रुपये/टन | 51,700 रुपये/टन |
ऐसे चेक करें अपने शहर का ताजा रेट :
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में अलग-अलग हिसाब से कमी आई है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.