Gold Silver Price Today : पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों के बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. हालांकि, चांदी की कीमत में आज कमी देखी गई है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 4 जनवरी की ताजा कीमतों के मुताबिक, सोने के दाम 55 हजार के पार और चांदी के कीमत 68 के पार है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 55905 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के दाम 68880 रुपये हैं।
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 55681 हो गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51209 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 41929 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 32704 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी गिरावट के साथ 68880 रुपये पहुंच गई है।
सोना खरीदने में ना करें देरी :
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 14 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस :
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता :
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।