Gold Silver Price Today : आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज क्या है ताजा भाव.

Sona-Chandi Ke Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में आज कमी देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की तुलना में आज यानी 07 जनवरी, 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

 

Ads

Gold Silver Price Today : रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. आम लोग भी सोने के दाम में कमी (sona ke dam) आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में आज उनके लिए सोना और चांदी (chandi ke bhav) खरीदने का बेहतर मौका है. आज दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में काफी कमी आई है. ऐसे में अगर आज खरीदी नहीं की तो बहुत संभव है कि कल दाम फिर से बढ़ जाएं.

कल के मुकाबले सोने के दाम (sone ke daam) में थोड़ी कमी यानी 212 रुपये की गिरावट आई है. वहीं चांदी के दाम भी 500 रुपये टूट गए हैं. अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.

Ads

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 55361 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 50915 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम कम होकर 41688 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 32517 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67591 रुपये की हो गई है.

यह भी पढ़े :  Pension Yojana : बड़ी खुशखबरी ! बुजुर्गों को अब हर महीने मिलेगी 3000 रुपये वृद्धा पेंशन, सरकार ने बनाया प्लान.

Gold Price Today : सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

वजन ( ग्राम में ) शुद्धता गुरुवार शाम का रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 55796 55584 212 रुपये की कमी
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 55573 55361 212 रुपये की कमी
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 51109 50915 194 रुपये की कमी
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 41847 41688 159 रुपये की कमी
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 32641 32517 124 रुपये की कमी
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67678 67591 87 रुपये की कमी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव :

Ads

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Ads
Ads