Free PAN Card Apply : अब फ्री में मोबाइल से बनेगा पैन कार्ड! आयकर विभाग का बड़ा ऐलान.

PAN Card भारत के लोगों के लिए बेहद अहम दस्तावेजों में से एक है। पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ कई सारी सरकारी सुविधाओं लेने के लिए किया जाता है। ऐसे में पैन कार्ड भारत के नागरिक को लेकर बेहद जोड़ी दस्तावेजों में से एक मन जाता है।

Ads

आयकर विभाग की ओर से जारी की जाने वाली यह दस्तावेज लोगों के पास आपके पास नहीं है तो आप का कोई भी जरूरी काम कभी भी अटक सकता है। बिना पैन के आपको ना तो आपको लोन मिलेगी और ना ही आप क्रेडिट कार्ड जैसे फायदे का इस्तेमाल ले सकते हैं. तो आइए हम जानते हैं कैसे आप आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

ऐसे करें पैन कार्ड का आवेदन :

पैन कार्ड अपने मोबाइल फोन से बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan इस वेबसाइट पर जाना होगा।

Ads

वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। जहां एक तरफ Get New e-PAN एवं दूसरी तरफ Check Status/ Download PAN ऑप्शन दे रखी है। आपको Get New e-PAN पर क्लिक करना है।

Get New e-PAN करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आपसे आप के आधार कार्ड के 12 अंक – आधार संख्या दर्ज करने को कहे जाएंगे। सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंक दर्ज करने हैं। उसके बाद I confirm वाले ऑप्शन पर मार्क करना है एवं Continue वाले बटन पर क्लिक करना है। ध्यान दें I confirm वाले ऑप्शन के नीचे दिए गए सभी नियम एवं शर्तें को आप पढ़कर समझने के बाद ही Continue वाले बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े :  Duplicate PAN Card : केवल 50 रुपये में घर बैठे बनवाएं डुप्लीकेट PAN CARD.

 

Continue क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपसे फिर पूरी डिटेल में आपको पैन कार्ड से जुड़े सभी नियमों की लिस्ट आ जाएगी। आप इसे पढ़कर नीचे दिए गए I confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक कर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Ads

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी (OTP) जायेगा। जिससे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करने के बाद I agree and confirm पर क्लिक करने के बाद Continue वाले ऑप्शन को दबाना है।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी आधार कार्ड से जुड़ी पूरी डिटेल आ जाएगी। जिसमें आपका फोटो, आपका आधार संख्या, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एवं एड्रेस आ जाएंगे।

Ads

 

***ध्यान रहे अगर आप के आधार कार्ड में जन्मतिथि के जगह सिर्फ जन्म वर्ष दिया है तो पहले आपको इसे अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर पूरा जन्म तारीख दर्ज करवाना पड़ेगा। उसके बाद ही आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Ads

पैन कार्ड बनवाने के समय आप अपना E-mail भी दर्ज कर सकते हैं। हालांकि यह ऑप्शनल है। इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से पढ़ने के बाद आपको नीचे दिए गए नियम व शर्तों को पढ़ने के बाद में समर्थ हूं यानी कि I agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है एवं फिर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

इसके बाद आपके सामने कंफर्मेशन पेज आ जाएगी। जहां पर लिखा होगा कि आप के पैन कार्ड की आवेदन सफलतापूर्वक ले लिया गया है। आपके सामने एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgement Number) दिया जाएगा। जिसे आप को नोट कर ले अथवा अपने मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेकर सेव जरूर कर लें। Acknowledgement Number आपको आपका e-pan डाउनलोड करने में मदद करेगा एवं आगे आने वाले समय में सकी जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़े :  Public Provident Fund PPF : पीपीएफ खाताधारकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! सिर्फ 416 रुपये जमा करके बन जाएंगे करोड़पति.

इस तरीके से आप e-pan के लिए काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है एवं एक भी रुपए खर्च नहीं करने हैं।

Ads