FM Nirmala Sitharaman : जिन योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं उनमें मुद्रा, केसीसी, पीएमईजीपी, केसीसी (फसल), केसीसी (एएचडी और मत्स्य), स्टैंड अप इंडिया और पीएमएसएनिधि शामिल हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 2300 से ज्यादा वेंडरों को कर्ज मिलेगा.
Union Budget 2023 : केंद्रीय बजट 2023 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट 2023-24 संसद में पेश किया जाएगा. इससे पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को राजस्थान के कोटा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 1,550 करोड़ रुपये से अधिक के 33,000 से अधिक लोन स्वीकृति पत्र सौंपे है.
बजट :
इस दौरान जिन योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं उनमें मुद्रा, केसीसी, पीएमईजीपी, केसीसी (फसल), केसीसी (एएचडी और मत्स्य), स्टैंड अप इंडिया और पीएमएसएनिधि शामिल हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 2300 से ज्यादा वेंडरों को कर्ज मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि गरीबों, महिलाओं, किसानों और पशुपालकों को गारंटी के साथ कम ब्याज दरों पर कर्ज मुहैया कराया जा रहा है, जिससे छोटे शहरों में भी कारोबार चलाना आसान हो जाएगा.
बजट 2023 :
वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को हर पंचायत में जाकर बैंकिंग योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया है और पिछले तीन महीने में बैंक कर्मचारियों ने गांवों में जाकर लोगों की पहचान की है. उन्होंने महिलाओं से छोटे गांवों में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने को कहा. वित्त मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप के जरिए देश में बड़ी क्रांति हो रही है.
केंद्रीय बजट 2023 :
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने आधा दर्जन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को चार मोबाइल वैन और कोटा नागरिक सहकारी बैंक को एक मोबाइल वैन दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यक्रम में कहा कि पीएम स्वनिधि के माध्यम से गरीब आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक के माध्यम से आम आदमी भी रोजगार देने वाला बन रहा है.