Air Asia Offer: अगर आप जनवरी, फरवरी, मार्च या अप्रैल में कहीं यात्रा करने वाले हैं तो आपको इस ऑफर के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि आप इस वेबसाइट से महज 1497 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं.
Cheap ticket booking: हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाई जहाज में यात्रा कर सकते हैं. आप कहेंगे बस करिए. ऐसा कुछ नहीं होता है, लेकिन एयर एशिया अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लेकर आया है. जिसके तहत आप 25 दिसंबर तक सिर्फ 1497 रुपये में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि ये ऑफर उन्हीं लोगों के लिए है, जिन्हें 15 जनवरी से 14 अप्रैल के बीच यात्रा करनी है. अगर आप भी इस दौरान कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं आपको इस ऑफर को गंवाना नहीं चाहिए, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
ऐसे उठाएं फायदा
Bank your new year resolutions now! Ring in 2023 with our #NewYearNewDeals sale, with fares starting ₹1,497! Book till 25 Dec for travel till 15 Apr 2023 on https://t.co/QiptjwMRjT or the AirAsia India mobile app. pic.twitter.com/bEwWXFlcLY
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) December 23, 2022
अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको एयरलाइन की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. आप टिकट बुक करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. www.airasia.co.in , इसके अलावा मोबाइल ऐप और कई दूसरे ऐप पर भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप NeuPass मेंबर हैं तो आपको और भी कई तरह के फायदे मिलेंगे. जैसे आपको फ्रूट प्लैटर और प्रायोरिटी चेक-इन का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा आपको लॉयल्टी बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे. आपको बता दें कि एयर एशिया ने इंडिया में 12 जून, 2014 से फ्लाइट का संचालन शुरू किया था. देशभर में 50 से ज्यादा डायरेक्ट और 100 कनेक्टिंग रूट्स पर एयर एशिया के हवाई जहाज संचालित होते हैं.
Indigo भी दे रहा ऑफर
इंडिगो एयरलाइंस भी न्यू ईयर पर यात्रियों के लिए स्पेशल हॉलीडे ऑफर लेकर आया है. जिसके तहत आप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल (Domestic and International Flight) फ्लाइट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इन टिकटों के दाम 2,023 रुपये और 4,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं. इस सेल में आप 15 जनवरी 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 25 दिसंबर तक टिकट बुक करना होंगे.