Train की कीमत में करें हवाई सफर, इस तरीके से मात्र 1 रुपये में इस App से बुक करें Online टिकट

Flight Ticket in Train Ticket Price: अगर आपकी ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हो रही है, तो आप उसी कीमत में प्लाइट टिकट पा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से..

इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में ट्रेन टिकट मिलने में दिक्कत आ रही है। लेकिन अगर आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ट्रेन टिकट की कीमत में हवाई सफर करने के ऑप्शन के बारे में बताएंगे। मतलब आगर आपकी ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं होती है, तो उसके बदले आपको 1 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर किया जाएगा। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

Ads

कैसे 1 रुपये में मिलेगा कंफर्म फ्लाइट टिकट?

ट्रेन की वेटिंग टिकट को Trainman ऐप से बुक करनी होगी। इसके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान 1 रुपये का ट्रिप एश्योरेंस प्लान लेना होगा। यह अपनी तरह की पहली सर्विस है, जिसमें ट्रेन टिकट कंफर्म न होने पर गारंटीड फ्लाइट टिकट मिलती है, जिससे यात्री को ट्रेन की वेटिंग लिस्ट को कंफर्म न होने पर फ्लाइट टिकट में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। हालांकि यह ऑफर उन लोगों के लिए नहीं होगा, जिन लोकेशन पर एयरपोर्ट नहीं होगा। इस ऐप की मदद से राजधानी समेत 130 ट्रेन में टिकट बुक किया जा सकेगा।

Ads

कैसे मिलेगा कंफर्म फ्लाइट टिकट

ट्रेन टिकट बुकिंग का अनुमान 90 फीसद होने पर 1 रुपये में एश्योरेंस प्लान लेना होगा। अगर ट्रेन बुकिंग का अनुमान कम है, तो अलग क्लास के हिसाब से अलग चार्ज देना पड़ सकता है।अगर ट्रेन टिकट चार्ट तैयार करते वक्त कन्फर्म हो जाता है, तो ट्रिप एश्योरेंस चार्ज वापस कर दिया जाएगा। अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो बिना किसी अतिरिक्त कीमत के यात्री को फ्री में उस रूट पर फ्लाइट टिकट ऑफर करेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा

यह भी पढ़े :  Petrol Diesel Price : बजट से पहले सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल ! लंबे समय बाद म‍िली खुशखबरी, जानिए आज का रेट.

क्या है Trainman ऐप?

Trainman एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग App है। इस ऐप ने ट्रिप एश्योरेंस फीचर लॉन्च किया है। Trainman ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था।

Ads
Ads