Financial planning in 40 Years : 40 साल के आसपास की उम्र में आप नौकरी में सेटल हो चुके होते हैं। हालांकि, इस बीच आपके खर्च भी खासे बढ़ जाते हैं। साथ ही आपको अपने बच्चों की पढ़ाई विशेष रूप से हाइयर एजुकेशन की चिंता भी सता रही होती है। आप खुद भी अपने रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे में आपको अपनी सेविंग्स पर खासा ध्यान देना होता है।
Financial planning : 40 साल के आसपास की उम्र वित्तीय लिहाज से खासी अहम होती है। आप नौकरी में सेटल हो चुके होते हैं और अपनी उम्र के 20 और 30 के दशक की तुलना में इनकम बढ़ चुकी होती है। हालांकि, इस बीच आपके खर्च खासे बढ़ जाते हैं। उम्र के चलते पैरेंट के मेडिकल खर्च भी बढ़ जाते हैं। साथ ही आपको अपने बच्चों की पढ़ाई विशेष रूप से हाइयर एजुकेशन की चिंता भी सता रही होती है। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप भी अपने रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे में आपको कैसे बचत करनी चाहिए?
एक वसीयत बनाइए :
Make a will : एक वसीयत बनाना अहम है। इससे आपके सही उत्तराधिकारी या वारिस के पास आपका पैसा जाना सुनिश्चित होगा। वसीयत एक कानूनी दस्तावेज है, जिसमें उल्लेख होता है कि आपकी मृत्यु के बाद किसे आपका पैसा मिलना चाहिए या किन मेंबर्स के बीच बंटना चाहिए। एक भरोसेमंद एक्जीक्यूटर नियुक्त करें, जिससे सही हाथों में पैसे का जाना सुनिश्चित हो।
ज्यादा निवेश करें, लेकिन अपने जीवन साथी को भी बताएं :
इस उम्र में लगातार आपकी इनकम बढ़ रही है। इसलिए ज्यादा निवेश करें। अपने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में टॉपअप लें। अपने जीवन साथी को जरूर बताएं, क्योंकि आपकी दुखद मृत्यु पर उन्हें मालूम होना चाहिए कि आपने पैसा कहां निवेश किया है। सुनिश्चित करें किं ज्वाइंट नाम पर इनवेस्टमेंट करें।
बीमा पॉलिसी :
Insurance : अगर आपने अभी तक बीमा पॉलिसी नहीं खरीदी है तो आप लेट हो गए हैं। लेकिन अभी भी ज्यादा देरी नहीं हुई है। याद रखिए कि विशेषकर 30 के बाद उम्र बढ़ने के साथ इंश्योरेंस की कॉस्ट बढ़ती जाती है।
Dilzer Consultants के डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल प्लानर दिलशाद बिलिमोरिया कहते हैं, कोविड से लोगों में हेल्थ और मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अपने स्पाउस और बच्चों के लिए एक फैमिली फ्लोटर पॉलिसी लीजिए और शुरुआत में कम से कम 15 लाख रुपये की फैमिली फ्लोटर अच्छी रहेगी।
लोन
अपने कर्ज चुकाने की शुरुआत करने के लिए 40 की उम्र एक अच्छा समय है। ये कार लोन, होम लोन या किसी भी तरह के पर्सनल लोन हो सकते हैं। कुछ एक्सपर्ट्स इनकम टैक्स बेनिफिट्स के चलते विशेष रूप से होम लोन को जारी रखने की सलाह देते हैं। लेकिन हम जल्द से जल्द लोन फ्री होने की सलाह देते हैं।
अपने पोर्टफोलियो को कंसोलिडेट करें :
हो सकता है कि अभी तक आपने कई जगह निवेश किया हो, जो कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स और सरकारी बॉन्ड्स हो सकते हैं। हालांकि, जो स्टॉक्स में डील करते हैं, वे अक्सर अपना इक्विटी पोर्टफोलियो खासा बढ़ा लेते हैं। अब अपने निवेश को कंसोलिडेट करने का सबसे अच्छा समय है।
Wizeinvest Advisors के सीईओ और डायरेक्टर हेमंत रुस्तगी ने कहा, अब ऐसे जटिल प्रोडक्ट्स से बचने का समय है, जिन्हें आप नहीं समझते हैं। आप म्यूचुअल फंड्स सहित इनवेस्टमेंट स्कीम्स की संख्या में कमी ला सकते हैं। इससे आपके लिए उम्र बढ़ने के साथ इनका प्रबंधन करना आसान हो जाएगा। इसे सरल बनाए रखिए।
अगर आपको अपने निवेश पर समय देना मुश्किल लग रहा है तो यह एक फाइनेंशियल एडवाइजर रखने का एक अच्छा समय है। साल में कम से कम एक बार अपने पोर्टफोलियो को रिव्यू जरूर करें।
नहीं करें यह काम :
विशेषकर अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए अपने इमरजेंसी कॉर्पस का कभी इस्तेमाल न करें।
इसके बजाय पहले बचत शुरू कर दें। अगर 40 की उम्र में कोई पैसा इनवेस्टमेंट बास्केट में जाएगा तो उसे जल्दी निकालना मुश्किल होगा। फाइनेंशियल प्लानिंग के शुरुआती दौर में एजुकेशन के लिए निवेश नहीं करने की स्थिति में पैतृक घर या ज्वेलरी बेचना एक गलत तरीका है।
( credit : moneycontrol.com)