FD Interest Rates : सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई स्कीम, ग्राहकों की लगी भीड़.

ये समय उन इंवेस्टर्स के लिए बहुत बढ़िया है, जो पारंपरिक तौर पर निवेश करना पसंद करते हैं. एक के बाद एक कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों (FD Interest Rate Hike) को बढ़ा चुके हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से एफडी में निवेश फिर से आकर्षक बन गया है. इस लिस्ट में अब एक और सरकारी बैंक जुड़ गया है जो एफडी पर 7.60 प्रतिशत तक का ऊंचा ब्याज दे रहा है.

Ads

सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 30 दिसंबर से नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर दे रहा है. बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत (75 bps) तक की बढ़ोतरी की है.

बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली जमाराशियों पर 3.00% से 6.00% के बीच की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. बैंक 444 दिनों में मैच्योर होने वाली कॉलेबल डिपॉजिट पर 7.35% और नॉन कॉलेबल डिपॉजिट पर 7.60% की ब्याज दर दे है.

Ads

7 से 14 दिन की जमा पर 3% ब्याज :

बैंक अगले 7-4 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.00% की ब्याज दर दे रहा है. जबकि 15-45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.25% की दर की पेशकश जारी रखेगा. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर 46 से 59 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 4.25% रहेगी, जबकि 60 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए यह 75 आधार अंकों से बढ़कर 3.50% से 4.25% हो गई है.

यह भी पढ़े :  AU Small Finance Bank Interest Rates : ये बैंक सेविंग अकाउंट पर 7.50% का इंटरेस्ट, एफडी करने की जरुरत ख़त्म.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एफडी दरें :

91 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% की दर से ब्याज मिलता रहेगा, जबकि 180 से 364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.50% है. बैंक ने एक वर्ष से दो वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरों में 60 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. यानी अब आप 6.75% रिटर्न पा सकते हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने दो साल से 3 साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की. जिसके बाद ब्याज दर 6.50% हो गई. 3 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 5.75% की तुलना में 25 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 6.00% की ब्याज दर मिलेगी.

Ads