FD Interest Rates : बैंक एफडी करके पैसे कमाने का बड़ा मौका! 8.25 फीसदी से अधिक मिल रहा ब्याज.

गारंटी मुनाफा कमाने के लिए बैंक की एफडी स्कीम पर पैसा इनवेस्ट करने का यह सही समय है। एफडी में निवेश के जरिए आपका धन सुरक्षित रहता है और अधिक रिटर्न मिलता है। स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 फीसदी से अधिक सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। महंगाई दर को देखते एक्सपर्ट इस वक्त एफडी में निवेश को सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। क्योंकि स्मॉल सेविंग स्कीम्स में भी इतनी ब्याज दर नहीं मिल रही है।

Ads

बीते 8 महीनों में रेपो रेट 2.25 पर्सेंट बढ़ा :

पिछले 8 महीनों के दौरान रेपो रेट में कुल 2.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी ने एफडी के रेट्स को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। आगे भी एफडी रेट्स बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी यह अनुमान लगा रहे हैं कब यह अपने पीक पर पहुंचेगा और कौन सा बैंक लॉन्ग पीरियड के लिए सबसे ज्यादा एफडी रेट्स देगा। जब भी रेपो रेट में इजाफा होता है तो अधिकतर बैंक अपने एफडी रेट्स में इजाफा करते हैं। आगे भी अचानक से एफडी रेट्स में कमी की संभावना बहुत ही कम दिखाई देती है। फ्लोटिंग रेट एफडी में आपको एडवांटेज के साथ डिसएडवांटेज का भी रिस्क रहता है।

आईडीबीआई बैंक फ्लोटिंग एफडी रेट पर दे रहा इतना रिटर्न :

आईडीबीआई बैंक की सबसे आकर्षक फ्लोटिंग रेट एफडी 364 दिन की ट्रेजरी बिल और 1 पर्सेंट स्प्रेड के बेंचमार्क के साथ था। लेकिन इस ऑप्शन को बैंक ने 1 नवंबर, 2018 से बंद कर दिया था। इस टाइम पीरियड की एफडी पर पुराने निवेशकों को जो मौजूदा दर मिल रही थी वह 7.75 पर्सेंट के करीब है। हालांकि, बैंक अभी 91 दिन की ट्रेजरी बिल और सिर्फ 0.5 पर्सेंट स्प्रेड बेंचमार्क ऑफर कर रही है। इसमें आपको अधिकतम 6.63 पर्सेंट का रिटर्न मिलेगा। यह रिटर्न 1 साल से ऊपर के टाइम पीरियड की एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट से ज्यादा है। लेकिन दूसरे प्राइवेट बैंक के अधिकतम 7.05 पर्सेंट के इंटरेस्ट रेट से काफी कम है।

Ads
यह भी पढ़े :  RBI Monetary Policy : अब बैंक नहीं लेगा पेनल्टी चार्ज, रिज़र्व बैंक का बड़ा ऐलान.

18 महीने और उससे ऊपर के एफडी पर मिलेगा 7.85 पर्सेंट का रिटर्न :

यस बैंक और आईडीबीआई बैंक के द्वारा ऑफर किया जा रहा फ्लोटिंग एफडी रेट्स एवरेज इंटरेस्ट रेट से तो ऊपर है लेकिन या हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट के बराबर नहीं है। जबकि 18 महीने और उससे ऊपर के टाइम पीरियड के लिए यस बैंक 1.6 पर्सेंट का अच्छा स्प्रेड बेंचमार्क ऑफर कर रही है। हाल ही में रेपो रेट में हुए इजाफे के बाद आप 18 महीने और उससे ऊपर किया हुई पर 7.85 पर्सेंट का रिटर्न पा सकते हैं। यह दूसरे प्राइवेट बैंक के 8.05 पर्सेंट के एफडी रेट्स के काफी करीब है।

इस टाइम पीरियड में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न :

अभी एफडी रेट्स में गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही है। लेकिन मीडियम टर्म के बाद चीजें बदल भी सकती है। इकॉनोमिक टाइम्स के अनुसार अगर आप 3 साल तक के मीडियम टर्म में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जबकि आप अगर लंबे समय के लिए फ्लोटिंग रेट एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है। अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले 6 महीने से 1 साल के लिए प्लेन एफडी में निवेश करें। यह टाइम आते-आते एफडी रेट्स अपने पीक पर हो सकता है। उस समय आप ज्यादा इंटरेस्ट रेट के लिए लॉन्ग टर्म फ्लोटिंग एफडी के लिए जा सकते हैं।

Ads