Business Idea: भारत मुख्य रूप से कृषि और कृषि उत्पादों पर निर्भर है. 70% से अधिक आबादी पूरी तरह से कृषि गतिविधियों में लगी हुई है. साइंस और टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के साथ एग्रीकल्चर में बहुत बड़ा बदलाव आया है. किसान खेती के पारंपरिक तरीके को छोड़ मॉडर्न टेक्नोलॉजी का अपना रहे हैं. साइंड एंड टेक्नोलॉजी की वजह से उत्पादन कई गुना बढ़ा है. इस वर्ष देश में बारिश की स्थिति काफी अच्छी रही और धान का उत्पादन सामान्य रहने की उम्मीद है. मौजूदा खरीफ सीजन 2022-23 के लिए धान की खरीद शुरू हो गई है. ऐसे में इस सीजन में पैडी प्रोसेसिंग यूनिट (Paddy Processing Unit) यानी मिनी राइस मिल (Mini Rice Mill) लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं.
जानिए कितनी आएगी लागत :
खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की रिपोर्ट के मुताबिक राइस प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए करीब 1000 वर्ग फुट के शेड की जरूरत होगी। इसके बाद आपको पैडी क्लीनर विद डस्ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्कर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्टम, एसप्रिरटर खरीदना होगा। इन सब पर करीब 3 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे। कुल मिलाकर इस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो आप 90 फीसदी तक लोन सरकार से ले सकते हैं। यानी आपके पास 35000 रुपये हैं तो आप यह यूनिट लगाने की योजना पर काम कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा लोन :
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री इम्पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है। यानी आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपए ही लगाने होंगे। लोन लेने के लिए आप इस लिंक का सहारा ले सकते हैं।
कितनी और कैसे होगी कमाई?
KVIC की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये आएगी। अगर आप सारा माल आगे बेच देते हैं तो आपकी कुल बिक्री करीब 5.54 लाख रुपये होगी। इसका मतलब आपकी कुल कमाई 1 लाख रुपये से अधिक होगी।