Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana : युवाओं को अपना धंधा शुरू करने के लिए सरकार देती है 10 लाख रुपये.

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस वर्ष 8000 लोगों को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा। आवेदन 30 सितंबर तक किए जाएंगे। उद्योग विभाग की वेबसाइट के जरिए आवेदन किए जाएंगे। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष रखी गई है। आवेदक जिस जिले में इकाई लगाना चाहते हैं, वहां का स्थायी निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। एक व्यक्ति अपने आधार नंबर के जरिए किसी एक वर्ग में ही आवेदन कर सकते हैं। एक बार आवेदन के बाद संशोधित करने का मौका नहीं मिलेगा।

पात्रता

  • आवेदक बिहार का स्थीय निवासी हो।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 50 साल हो।
  • आवदेक कम से कम 12वीं पास हो।
  • इसके अलावा आवेदनकर्ता अति पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का हो।

दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • केसिंल चैक
  • करंट बैंक डिटेल
  • मार्कशीट

कैसे करें आवेदन

  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले उद्योग विभाग की साइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब मांगी गई जानकारी को भरने के बाद यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा।
  • इसकी मदद से दोबारा लॉगिन कर लें।
  • अब आपको मांगी गई जानकारी को भरकर नेक्स्ट करना है।
  • सभी जानकारी और डॉक्यूमेट्स अटैच करने के बाद अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।