केंद्रीय उपमुख्य श्रमायुक्त के समक्ष शुक्रवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बीच हुई वार्ता सकारात्मक रही। इसके बाद छह सूत्रीय मांगों को लेकर 30 जनवरी व 31 जनवरी को होने वाली हड़ताल स्थगित हो गई।
यूएफबीयू बरेली के अध्य्क्ष सुनील मित्तल ने बताया कि बैंक यूनियनों की ज्यादातर मांगों पर आईबीए की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है। उन्होंने सभी बैंककर्मियों को अब तक साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही बैंक कर्मियों को आगे भी संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वाBank Strikeन किया। बताया जा रहा है कि आईबीए ने यूएफबीयू को अगली वार्ता 31 जनवरी को करने का आग्रह किया है।
वार्ता में वेतन पुनरीक्षण के लिए सभी बैंकों से अपेक्षित प्राधिकार पत्र लेने और 5 दिन के बैंकिंग सप्ताह के मुद्दे पर हुई सैद्धांतिक सहमति के अनुरूप एक माह के अंदर अंतिम आदेश जारी करने पर बातें हो सकती हैं। बैंककर्मियों ने सकारात्मक वार्ता का स्वागत किया है।