Bank Strike : देशभर में लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक! बैंकों में हड़ताल की घोषणा.

अगर जनवरी के लास्ट वीक में आपको बैंक संबंधी कोई काम हैं तो अभी निपटा लें. क्योंकि जनवरी के अंतिम सप्ताह में लगातार 4 दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं. क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (UFBU)30, 31 जनवरी को देश व्यापी हड़ताल (Bank Strike) का ऐलान कर चुका है. यदि ऐसा हुआ तो 28, 29, 30 और 31 को लगातार बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि 28 को चौथा शनिवार व 29 को रविवार पड़ रहा है. इसलिए बैंक संबंधी सभी काम पहले ही निपटाना अकलमंदी होगी.

Ads

क्या है यूनियन की मांगें :

एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने जानकारी देते हुए कहा कि यूएफबीयू की बैठक आज यानी गुरुवार को मुंबई में आयोजित की गई. कई लेटर्स लिखने के बाद भी हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसलिए हमारे आंदोलन को फिर से शुरू करने और 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने अपनी मांगे दोहराते हुए कहा कि बैंकों में 5 डे वीक वर्किंग किया जाए, पेंशन को अपडेट किया जाए, एनपीएस को खत्म किया जाए, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरू की जाए और सभी डिपार्टमेंट में पर्याप्त भर्ती की जाए.

4 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक :

यूनियन ने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है और ये दोनों दिन सोमवार और मंगलवार पड़ रहे हैं. उससे पहले महीने का चौथा शनिवार और रविवार पड़ेंगे. अगर यूनियन और सरकार के बीच कोई समझौता नहीं होता है महीने के आखिरी दिनों में बैंकों में लगातार 4 दिनों का अवकाश रह सकता है. इसका मतलब है कि आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Ads
Ads