Amazon पर मिलेगा TikTok जैसा फीचर, शॉपिंग एक्सपीरियंस होगा लाजवाब.

ई-कॉमर्स ऐप Amazon पर बहुत जल्द आपका शॉपिंग एक्सपीरियंस बदल सकता है. इसकी वजह कंपनी अपनी ऐप पर एक अनोखा फीचर लॉन्च करने जा रही है, जो कुछ-कुछ टिकटॉक की तरह होगा. जानें कैसा होगा ये फीचर और क्या है पूरी खबर…

 

Ads

Amazon New Feature : अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. तो संभव है कि बहुत जल्द अमेजन ऐप (Amazon App) पर आपको एक शानदार फीचर दिखाई देने लगे. ये फीचर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) जैसा हो सकता है, जो आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा.

अमेजन इंक (Amazon Inc) का कहना है कि इस फीचर से जहां नए कस्टमर्स उसकी ऐप पर आएंगे. वहीं यंग जेनरेशन के लिए ऐप पर शॉपिंग का अनुभव और बेहतर होने के साथ-साथ आसान भी होगा. जानें कैसे काम करेगा ये फीचर…

Ads

ऐसे काम करेगा TikTok वाला फीचर :

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इस फीचर के चलते लोगों को उनकी अमेजन ऐप पर उनके पसंदीदा इंफ्लूएंसर्स (Influencers) की फोटोज और वीडियोज की स्ट्रीम दिखाई देगी.

इस फीचर में उस यंग जेनरेशन को अपील करेगा, जिनके बीच टिकटॉक के शॉर्ट वीडियो और इंस्टाग्राम की रील (Instagram Reels) काफी पॉपुलर है और वो इस तरह के वीडियो पर रिस्पांस करते हैं.

पहले कुछ यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल :

Ads

खबर के अनुसार अमेजन ऐप पर बने ‘लाइट बल्ब’ (Light Bulb) पर क्लिक करके यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करने लगेंगे. पहले ये फीचर अमेरिका के कुछ चुनिंदा ऐप यूजर्स को मिलेगा और आने वाले महीनों में देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा. अमेरिका के अलावा अन्य देशों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़े :  PAN Aadhaar Link Notice : पैन - आधार को लिंक करने का झंझट खत्म, सरकार ने जारी किया नया नोटिस.

मंदी के डर से लाया ये फीचर :

Ads

खबर के मुताबिक अमेजन ने ये कदम ऐसे समय उठाया है, जब अमेरिका में इकोनॉमी को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है. वहीं महंगाई का स्तर 40 साल के उच्च स्तर पर है. ऐसे में लोगों के बीच शॉपिंग का रूझान कम हुआ है.

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. तो संभव है कि बहुत जल्द अमेजन ऐप (Amazon App) पर आपको एक शानदार फीचर दिखाई देने लगे. ये फीचर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) जैसा हो सकता है, जो आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा.

Ads

अमेजन इंक (Amazon Inc) का कहना है कि इस फीचर से जहां नए कस्टमर्स उसकी ऐप पर आएंगे. वहीं यंग जेनरेशन के लिए ऐप पर शॉपिंग का अनुभव और बेहतर होने के साथ-साथ आसान भी होगा. जानें कैसे काम करेगा ये फीचर :

ऐसे काम करेगा TikTok वाला फीचर :

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इस फीचर के चलते लोगों को उनकी अमेजन ऐप पर उनके पसंदीदा इंफ्लूएंसर्स (Influencers) की फोटोज और वीडियोज की स्ट्रीम दिखाई देगी.

इस फीचर में उस यंग जेनरेशन को अपील करेगा, जिनके बीच टिकटॉक के शॉर्ट वीडियो और इंस्टाग्राम की रील (Instagram Reels) काफी पॉपुलर है और वो इस तरह के वीडियो पर रिस्पांस करते हैं.

Ads

 

पहले कुछ यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल :

खबर के अनुसार अमेजन ऐप पर बने ‘लाइट बल्ब’ (Light Bulb) पर क्लिक करके यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करने लगेंगे. पहले ये फीचर अमेरिका के कुछ चुनिंदा ऐप यूजर्स को मिलेगा और आने वाले महीनों में देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा. अमेरिका के अलावा अन्य देशों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़े :  PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका ! PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका !

 

मंदी के डर से लाया ये फीचर :

खबर के मुताबिक अमेजन ने ये कदम ऐसे समय उठाया है, जब अमेरिका में इकोनॉमी को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है. वहीं महंगाई का स्तर 40 साल के उच्च स्तर पर है. ऐसे में लोगों के बीच शॉपिंग का रूझान कम हुआ है.

अमेजन ने चेतावनी दी है कि 2022 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर में उसकी सेल अनुमान से कम रह सकती है. हाल ही में कंपनी ने हजारों लोगों की छंटनी भी की है. वहीं कुछ वक्त पहले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने भी कहा था कि मंदी कभी भी आ सकती है. ऐसे में लोग फिजूल के खर्चों से बचें.

Ads