Amazon-Flipkart पर धमाकेदार ऑफर पर शॉपिंग का सेल शुरू, स्मार्टफोन टीवी फर्नीचर सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट.

Amazon-Flipkart December 2022 sale : अमेजन पर 15 से 21 दिसंबर 2022 तक और फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 दिसंबर 2022 तक सेल चल रहा है. अमेजन पर आप होम एंड फर्नीचर की खरीदारी पर 70 प्रतिशत तक के ऑफ पर पसंदीदा फर्नीचर खरीद सकते हैं.

Amazon-Flipkart December sale : ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शानदार ऑफर के साथ खरीदारी करने का मौका है. अमेजन पर 15 से 21 दिसंबर 2022 तक और फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 दिसंबर 2022 तक सेल चल रहा है. अमेजन पर आप होम एंड फर्नीचर की खरीदारी पर 70 प्रतिशत तक के ऑफ पर पसंदीदा फर्नीचर खरीद सकते हैं. कंपनी इस सेल में नो कॉस्ट ईएमआई और पे ऑन डिलीवरी की भी सुविधा दे रही है. इसी तरह, फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 दिसंबर 2022 तक बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत की है. इस सेल में आपको बेहतरीन डील, आकर्षक छूट, कैशबैक और ढेरों फायदे मिलेंगे.

Ads

मोबाइल फोन और बड़े अप्लायंसेस :

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) में मोबाइल फोन और बड़े अप्लायंसेस सहित कई प्रोडक्ट्स शानदार बेनिफिट के साथ खरीद सकते हैं. एलईडी टीवी भी अच्छे डिस्काउंट पर ले सकते हैं. इस सेल में 21,990 रुपये का टीवी 13490 रुपये में मिल रहा है. साथ ही फैशन के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक केटली पर भी अच्छे ऑफर हैं. स्मार्टफोन-लैपटॉप पर भी अच्छी डील ऑफर किया जा रहा है.

Flipkart पर भारी छूट पर मिल रहे ढेरों प्रोडक्ट :

अगर आप फ्लिपकार्ट पर आज से 21 दिसंबर तक एसबीआई कार्ड या कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड (क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड) से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यह आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिला सकता है. यह डिस्काउंट पाने के लिए यहां एक बात का ध्यान रहे, ग्रोसेरी में कम से कम 2000 रुपये और दूसरी कैटेगरी की शॉपिंग कम से कम 5000 रुपये की होनी चाहिए. प्रति क्रेडिट कार्ड मैक्सिमम डिस्काउंट 1250 रुपये और प्रति डेबिट कार्ड पर 500 रुपये तक का मैक्सिमम बेनिफिट मिल रहा है.

Ads
यह भी पढ़े :  Flipkart Sale 2023 : फ्लिपकार्ट पर सेल में टीवी-फ्रिज पर बंपर डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा iPhone 14.

फर्नीचर पर शानदार ऑफर :

अमेजन पर चल रहे इंड ऑफ सेल (Amazon Home & Furniture End Of Season Sale) में आप भारी-भरकम छूट पर कुर्सियां, बेड, सोफा स्टडी डेस्क, मैट्रेस, आर्टिफिशियल प्लांट्स, सिंगल बेड, क्वीन बेड और किंग बेड, फोटो फ्रेम, एलईडी टेबल लैम्प खरीद सकते हैं. इसके अलावा, डायनिंग टेबल भी आपको आकर्षक दाम पर मिल रहा है.

Ads