7th Pay Commission Salary Hike : नया साल शुरू हो गया है, इसके साथ ही सभी को उम्मीद है कि नया साल सरकारी कर्मचारियों के लिए नई खुशियां लेकर आएगा. नए साल में वेतन को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है. नए अपडेट के तहत 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
7th Pay Commission Update : नया साल शुरू हो गया है, इसके साथ ही सभी को उम्मीद है कि नया साल सरकारी कर्मचारियों के लिए नई खुशियां लेकर आएगा। नए साल में वेतन को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है। नए अपडेट के तहत 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सरकार के पहले साल 2022 तक फिटमेंट फैक्टर पर फैसला लेने की उम्मीद थी कि लेकिन ये फैसला किसी कारण टल गया। अब उम्मीद है कि नए साल में सरकार इस पर फैसला ले सकती है। सरकार जल्द फिटमेंट फैक्टर को रिवाइज करने की मांग मान सकती है।
इसको लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकीं!
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर में बदलाव किये जाने की मांग हो रही है। इसको लेकर कर्मचारी एसोसिएशन और सरकार की कई बार मीटिंग हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार इसे 2024 से पहले लागू करना चाह रही है। इसे बजट के बाद मार्च 2023 में लागू करने का ऐलान किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल आ जाएगा।
सैलरी में हो सकता है बंपर इजाफा :
केंद्रीय कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है जिसके हिसाब से वेतन मिल रहा है। अब कर्मचारी इसे बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। अगर केंद्र सरकार इस मांग को मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी में 8,000 रुपये का जबरदस्त बढ़ावा हो जाएगा। बेसिक सैलरी के बढ़ने से महंगाई भत्ता, एचआरए जैसे भत्ते भी बढ़ जाएंगे।
इतनी बढ़ सकती है सैलरी :
अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाए तो कर्मचारियों का मूल वेतन 26 हजार रुपए हो जाएगा। अभी अगर आपकी मिनिमम सैलरी 18,000 रुपए है तो अलाउंस को छोड़कर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से 46,260 रुपए (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे। अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपए (26000X3.68 = 95,680) होगी।