7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए खुशखबरी ! नए साल में मिलेगा बंपर तोहफा, खाते में आएगी मोटी रकम.

DA Hike in January 2023: जुलाई का महंगाई भत्‍ता सितंबर 2022 में बढ़ाया जा चुका है. अब अगला यानी जनवरी का डीए हाइक (DA Hike) मार्च 2023 में होने की उम्‍मीद की जा रही है.

 

Ads

DA Hike Latest Update: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचार‍ियों को नए साल के साथ ही बड़ी खुशखबरी म‍िलेगी. जी हां, हर साल की तरह इस बार भी कर्मचार‍ियों का जनवरी का महंगाई भत्‍ता बढ़ना तय माना जा रहा है. आपको बता दें सरकारी कर्मचार‍ियों का हर साल दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है, ज‍िसमें से पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में बढ़ाया जाता है. जुलाई का महंगाई भत्‍ता सितंबर 2022 में बढ़ाया जा चुका है. अब अगला यानी जनवरी का डीए हाइक मार्च 2023 में होने की उम्‍मीद की जा रही है. हालांक‍ि इसे जनवरी से लागू क‍िया जाएगा.

डीए के साथ पेंशनर्स का डीआर भी बढ़ेगा :

Ads

1 जनवरी से लागू होने वाले इस महंगाई भत्‍ते को मार्च में एर‍ियर के साथ कर्मचार‍ियों को द‍िया जाएगा. मीड‍िया र‍िपोटर्स के अनुसार सरकार इसी के साथ पेंशनर्स का डीआर (DR) भी बढ़ाएगी. कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में इसके अलावा 18 महीने का डीए एर‍ियर म‍िलने की बात कही जा रही है. लेक‍िन सरकार इससे साफ इंकार कर चुकी है.

जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है डीए :

आपको बता दें डीए (DA) और डीआर (DR) को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है. प‍िछले बार स‍ितंबर में 48 लाख कर्मचार‍ियों और 68 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा म‍िला था. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 38 प्रत‍िशत है. अब जनवरी में 4 प्रत‍िशत के इजाफे के साथ इसके 42 प्रत‍िशत होने की उम्‍मीद है. प‍िछले साल मार्च में सरकार ने डीए में 3 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया था.

यह भी पढ़े :  Tax Free Slab : इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव! अब फ्री होगी इतनी इनकम.

Aicpi Index के लगातार बढ़कर आने से 4 प्रत‍िशत डीए हाइक का रास्‍ता साफ है. अक्‍टूर 2022 में यह बढ़कर 132.5 प्रत‍िशत पर पहुंच गया है. नवंबर और द‍िसंबर के Aicpi Index आंकड़ों के आधार पर मार्च में डीए में इजाफा होगा.

Ads
Ads