7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को HRA पर कब मिलेगी गुड न्यूज? DA से है सीधा कनेक्शन.

7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी की दर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. वहीं, नए साल में जनवरी से जून छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो सकती है.

7th Pay Commission : भले ही केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने को बकाया महंगाई भत्ता (DA) ना मिला हो लेकिन नए साल में एक बार फिर इसमें इजाफा तय माना जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में इजाफा करती है। यह बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है।

Ads

यही वजह है कि साल शुरू होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA लागू हो जाएगा। हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होने की उम्मीद है। इस बीच, कई लोगों के मन में यह भी सवाल है कि क्या नए साल में हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी होगा तो नियम के हिसाब से यह भी समझ लेते हैं।

कब होगा इजाफा: 

Ads

नियमों के मुताबिक जब महंगाई भत्ता यानी डीए 50 फीसदी से ज्यादा हो तब हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोतरी होगी। इस परिस्थिति में एक्स कैटेगरी के शहरों/कस्बों के लिए एचआरए 30 फीसदी, वाई श्रेणी के लिए 20 फीसदी और जेड श्रेणी के लिए 10 फीसदी की दर से वृद्धि होगी। वर्तमान में एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता है।

आपको बता दें कि सरकार कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) देती है। अगर कर्मचारी किराये के मकान में रहता है तो उसे टैक्स छूट मिलती है। इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त एचआरए का हिसाब देना होता है।

यह भी पढ़े :  PPF Scheme: नए साल पर टूटी लोगों की उम्मीद! पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर सरकार ने किया ये ऐलान.

अभी कितना है भत्ता: 

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी की दर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, नए साल में जनवरी से जून छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो सकती है। इस लिहाज से देखें तो नए साल की पहली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 42 फीसदी तक हो सकता है।

Ads
Ads