सबसे ज्यादा 12% ब्याज दे रही हैं Ashneer Grover की BharatPe की 12% Club App.

अगर आप भी अपने पैसे को निवेश करके एक अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. देश की जानी मानी पेमेंट कंपनी BharatPe द्वारा लांच किए गए 12% Club App पर 12% का सीधा ब्याज मिलेगा.

Ads

अगर आप ₹1 लाख जमा करते हैं तो आपको उस पर ₹12 हज़ार का सालाना ब्याज मिलेगा. इतना ही नहीं यह ब्याज आपके बैंक अकाउंट में प्रतिदिन के हिसाब से जुड़ता जाएगा.

BharatPe द्वारा संचालित 12% Club App एक निवेश (Investment) और लोन (Loan) ऐप है. BharatPe भारत की एक सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी है. यदि आप अपने पैसे को 12% पर निवेश करते हैं तो आपको 12 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है. यही नहीं, आप इस ऐप पर किसी भी समय 12 प्रतिशत की दर से लोन भी ले सकते हैं. BharatPe ने इन्वेस्टमेंट-कम्युलेटिव-बोरोइंग प्रोडक्ट के लिए RBI द्वारा अप्रूव्ड NDFCs के साथ साझेदारी की है.

Ads

12% Club के साथ कैसे करें शुरुआत :

आपको 12% Club के साथ अपना अकाउंट ओपन करना होगा. आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी. इसके बाद आप इसमें 1000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक इसमें रख सकते हैं. आप प्रतिदिन, मासिक या फिर सालाना आधार पर भी पैसा विद्ड्रॉल कर सकते हैं.
1. सबसे पहले 12% Club ऐप इंस्टॉल करें.
2. अपना फोन नंबर दर्ज करें और OTP का इस्तेमाल करते हुए कन्फर्म करे.
3. मोबाइल नंबर वेलिडेट होने के बाद आपको ऐप के डैशबोर्ड पर ले जाएगा.
4. अब आप 12% Club ऐप पर निवेश करना शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :  Career Horoscope : 28 June 2022 आर्थिक राशिफल : शुभ योग, इन राशियों को मिल रहा लाभ.

निवेश कैसे करना है?

1. सबसे पहले आपको “contribute money” ऑप्शन पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा.
3. अब “Link Now” पर टैप करें और फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू से अपना बैंक अकाउंट चुनें.
4. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर OTP की मदद से वेलिडेट करना होगा.
5. आधार KYC पूरी करने के बाद आपको अपनी एक सेल्फी लेकर सब्मिट करनी होगी.
6. सभी नियम और शर्तों से सहमत होने के बाद आपका अकाउंट अधिकृत हो जाएगा.
7. अब आप अपने अकाउंट में पैसा जोड़कर 12% तक का ब्याज पा सकते हैं.

Ads