New Holland 3037 TX : न्यू हॉलैंड 3037 टैक्स ट्रैक्टर लांच! सिर्फ इतनी हैं कीमत.

अगर आप भी खेती बारी करने के लिए नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है। न्यू हॉलैंड 3037 टैक्स ट्रैक्टर जो उन 40 एचपी में आता है। उसे लॉन्च कर दिया है ट्रैक्टर का डिजाइन काफी आकर्षक है एवं इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो कि किसानों के लिए काफी उपयोगी है।

Ads

ये ट्रैक्टर एडवांस तकनीक के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी अच्छी माइलेज देती है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स उन शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है जो अच्छा माइलेज प्रदान करते हैं। यह ट्रैक्टर खेत में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है जिससे खेती के सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

इस ट्रैक्टर में ईंधन की खपत कम होती है जिससे यह कम खर्च पर अधिक काम करता है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स / 8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड शानदार है। यह ट्रैक्टर मैकेनिकल रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है। 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर दिए गए हैं। इसके अलावा भी इस ट्रैक्टर में कई अन्य विशेषताएं है जिसके कारण इसकी बाजार मांग भी अच्छी है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर के 39 एचपी ट्रैक्टर मॉडल की कीमत, इंजन, स्टीयरिंग, ब्रेक, फ्यूल टैंक, गियर बॉक्स आदि की जानकारी दे रहें हैं।

Ads

 

 

ट्रैक्टर का इंजन :

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर जो 39 एचपी में आता है। इस ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर होते हैं। इस ट्रैक्टर में 2500 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसमें इंजन को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए वाटर कूल्ड पाइप का कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आयल बाथ टाइप विद प्री-क्लीनर टाइप का एयर फिल्टर आता है जो इंजन को धूल और मिट्‌टी से सुरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 35 एचपी है, जो अन्य कृषि यंत्रों साथ बेहतर ढंग से काम करती है। इसका टॉर्क 149.6 एनएम है।

Ads
यह भी पढ़े :  Traffic Challan : फोर व्हीलर वालों के लिए शुरू एक और चालान! 1 जनवरी से कटेगा हज़ारों का चलान.

ट्रैक्टर का ट्रांसमिशन :

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में फुल कांस्टेंट मेश एफडी टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच में आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड का शानदार है।

ट्रैक्टर का ब्रेक और स्टीयरिंग :

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन दिया गया है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी मैकेनिकल और तेल में डूबे हुए ब्रेक्स दिए गए हैं जो फिसलन को कम करते हैं। खेतों में लंबे समय तक कार्य करने के लिए इस ट्रैक्टर में 42 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Ads

ट्रैक्टर का हाईड्रोलिक्स :

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है। इसमें 3 पाइंट लिंकेज ऑटोमैटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल, आइसोलेटर वाल्व, मल्टीपल सेंसिटिविटी कंट्रोल, लिफ्ट- ओ-मैटिक, रिस्पॉन्स कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3590 एमएम और चौड़ाई 1680 एमएम है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 364 एमएम है। इसका व्हील बेस 1865 एमएम है। इस ट्रैक्टर का ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2810 एमएम है।

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स की कीमत :

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स प्राइस लिस्ट के अनुसार 3037 टीएक्स न्यू हॉलैंड की कीमत 6.03 से लेकर 8.18 लाख* रुपए तक है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।

Ads

 

ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन
सिलेंडर की संख्या 3 सिलेंडर
इंजन क्षमता 2500 सीसी
एचपी कैटेगिरी 39 एचपी
पीटीओ एचपी 35 एचपी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक हैवी ड्यूटी मैकेनिकल और तेल में डूबे हुए ब्रेक्स
स्टीयरिंग मैकेनिकल/ पावर
लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम
फ्यूल टैंक क्षमता 42 लीटर
वारंटी 6 साल या 6,000 घंटे
कीमत 6.03 लाख रुपए से लेकर 8.18 लाख*
Ads