Mahindra Thar : महिंद्रा लांच करेगी सस्ता महिंद्रा थार, अब सेकंड हैंड थार खरीदने की जरुरत नहीं.

बीते कुछ समय से लोगों के बीच महिंद्रा थार का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. जहां लोग पहाड़ी – रेगिस्तानी जैसे इलाकों में घूमने के लिए महिंद्रा थार का इस्तेमाल करते थे. वहीं अब लोग महिंद्रा थार को रोजमर्रा में इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि महिंद्रा थार की एक कमी भी है कि यह आम की तरह कंफर्टेबल नहीं है. लेकिन फिर भी लोग इसे अब काफी ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं.

Ads

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की ओर से जल्द ही थार को अपडेट किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थार में टू व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है. इसका असर थार की कीमत पर देखने को मिलेगा.

लो रेंज गियरबॉक्स :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा थार में टू व्हील ड्राइव को अगले साल पेश किया जा सकता है. हाल में ही टू व्हील ड्राइव थार को स्पॉट किया गया है. इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके नए वैरिएंट को बाजार में पेश कर सकती है.

Ads

फिलहाल थार फोर व्हील ड्राइव के साथ आती है और कंपनी इसको दो वैरिएंट LX और AX ऑप्शनल ऑफर के साथ पेश करती है.

थार के मौजूदा वैरिएंट की कीमत की बात करें तो इसका LX वैरिएंट 14.28 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है. वहीं इसके AX वैरिएंट की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

अब अगर महिंद्रा थार का टू व्हील ड्राइव वैरिएंट लाती है तो उसकी कीमत बाकी दोनों वैरिएंट से कम होगी. ऐसे में थार को पसंद करने वाले युवा भी कम कीमत में भी थार का आनंद ले पाएंगे. हालांकि ऑफ रोडिंग में फोर व्हील ड्राइव SUV का अपना अलग मजा है.

Ads