Atum Vader Electric Bike : सिर्फ 999 रुपये में बुक करें शानदार इलेक्ट्रिक बाइक.

देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी एटम ने शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दिया है। एटम (Atum) ने इस बाइक का नाम वाडेर (Vader) दिया है। इसकी बुकिंग कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे सिर्फ ₹999 में बुक कर सकते हैं हालांकि उसकी कीमत 1.36 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली हाई स्पीड कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है एवं इसकी रेंज 100 किलोमीटर से अधिक है।

Ads

एटम वाडेर की बैटरी और डायमेंशन :

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 2.4 KW की मोटर दी है। इसका मैक्सिमम टॉर्क 110NM है। वहीं, इसमें 2.4KWH का बैटरी पैक दिया है। ये एक पोर्टेबल बैटरी है। इस बाइक के साथ 12 AMP का चार्जर मिलता है। ये एक पोर्टेबल चार्जर है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस बाइक को 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक की लंबाई 2020 MM, चौड़ाई 700 MM, ऊंचाई 1030 MM है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1350 MM और ग्राउंड क्लियरेंस 230 MM है।

Ads

एटम वाडेर की परफॉर्मेंस :

एटम वाडेर की टॉप स्पीड 65 KMPH है। कंपनी के दावे के मुताबिक, 25 KMPH की स्पीड पर इसकी रेंज 100 KM से ज्यादा है। वहीं, 45 KMPH की स्पीड पर इसकी रेंज 82 KM तक है। ये रेंज इंडियन ड्राइव साइकिल दिल्ली के द्वारा दी गई है। इसमें तीन स्पीड मोड लो, मीडियम और हाई मिलते हैं। बैटरी को ठंडा रखने के लिए इसमें एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी दी है। इस बाइक में आपको 25 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बाइक की हेडलाइट में बल्ब दिया है। वहीं, टेल लाइट में LED मिलती है। इंडीकेटर्स और रियर लैम्प में भी LED मिलती है। इसमें ओडोमीटर और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया है।

यह भी पढ़े :  Second Hand Maruti Suzuki Swift : 1.5 लाख रुपये में घर ले आएं सेकंड हैंड मारुति सुजुकी कार.

एटम वाडेर का स्पेसिफिकेशंस :

इस इलेक्ट्रिक बाइक दोनों टायर का साइज 100 -90 / 17 है। हालांकि, ये दोनों ट्यूब वाले टायर्स हैं। बाइक में अलॉय की जगह रिम दी हैं, जो 17-इंच की हैं। इसके फ्रंट टायर का प्रेशर 28 PSI और रियर टायर प्रेशर 33 PSI है। टायर में फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक है, जो 31MM कॉन्वेंशियल फॉर्क के साथ आता है। वहीं, रियर सस्पेंशन ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है। इसमें GCBS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यानी दोनों व्हील पर आपको ड्रम ब्रेक मिलेंगे। ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल सीट के साथ आती है। सीट की हाइट 809 MM है। इसका ग्रोस वेट 200KG और कर्ब व्हीकल वेट 100 KG है।

Ads