Guru Rashi Parivartan: शनि-गुरु मिलकर बनाएंगे ‘नीचभंग राजयोग’, जानें 14 सितंबर के बाद क्‍या होगा आपका हाल

सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह और ज्‍योतिष में देवगुरु कहे जाने वाले गुरु ग्रह (Jupiter) राशि परिवर्तन करके मकर राशि (Capricorn) में एक विशेष योग बनाने जा रहे हैं. इसका सभी राशियों (Zodiac Sign) पर अहम असर पड़ेगा.

जिंदगी में पैसे कमाने के लिए, अच्‍छे वैवाहिक सुख का आनंद लेने के लिए, करियर में तरक्‍की पाने के लिए कुंडली में गुरु ग्रह (बृहस्पति) की अच्‍छी स्थिति होना जरूरी है. ज्‍योतिष में सौर मंडल के इस सबसे बड़े ग्रह को इन्‍हीं कारणों से देवगुरु कहा जाता है. गुरु (Guru) का राशि परिवर्तन जिंदगी में खुशियों-तरक्‍की, पैसे के लिहाज से बहुत असर डालता है. आने वाले 14 सितंबर 2021 को गुरु (Jupiter) मकर राशि (Capricorn) में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि शनि इस राशि (Zodiac Sign) में पहले से ही वक्री चाल चल रहे हैं.

Ads Ads

बनेगा ‘नीचभंग राजयोग’

वक्री शनि और गुरु (Shani-Guru) मिलकर मकर राशि में ‘नीचभंग राजयोग’ (Neechbhang Rajyog) बनाएंगे. यह स्थिति ज्‍योतिष के लिहाज से बेहद अहम होती है. यह योग कुछ राशियों के लिए वरदान की तरह साबित होगा तो कुछ राशियों के जातकों के लिए मुसीबतों वाला रहेगा.

Ads Ads

इन 4 राशियों के लिए है बेहद शुभ

14 सितंबर को गुरु के मकर राशि में आते ही 4 राशियों – वृषभ, कर्क, तुला और मकर के दिन बदल जाएंगे. इन राशि वाले जातकों को लंबे समय से रुकी हुई तरक्‍की की खबर अब मिलेगी. धन-लाभ होगा. आय के नए रास्‍ते बनेंगे. कुल मिलाकर करियर में लाभ होने के प्रबल योग हैं और वे इस समय का अपनों के साथ पूरा आनंद भी लेंगे.

यह भी पढ़े :  Astrology: गहरी और सच्‍ची बातें करते हैं इन 4 राशियों वाले लोग, क्‍या आप भी हैं इनमें शामिल?

इन राशि वालों के लिए अशुभ

वहीं यह नीचभंग राजयोग मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि के लिए मुश्किलें लेकर आएगा. इस दौरान इन राशियों के लोगों को बहुत संभलकर चलना चाहिए, बहस से बचना चाहिए. दुर्घटना या नुकसान हो सकता है. वहीं कन्या, धनु, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए गुरु का यह गोचर औसत नतीजे देने वाला रहेगा.

Ads Ads
Ads Ads