कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लोगों में हर मुश्किल हालात (Difficult Situation) से निपटने का हुनर आता है. वे बिना घबराए मुश्किलों का सामना करते हैं और फिर उनसे पार पाकर जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं.
कहते ही हैं कि सुख-दुख का नाम ही जिंदगी (Life) है. किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव न आएं, ऐसा संभव नहीं है लेकिन एक बात मुमकिन है कि वह बिना परेशान हुए उन स्थितियों से निपटकर आगे बढ़ जाए. ज्योतिष (Astrology) की मानें तो कुछ लोगों में यह खूबी होती है कि वे कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी सामना करने का हुनर जानते हैं. ये लोग आसानी से ऐसे हालातों से निपटकर आगे भी बढ़ जाते हैं.
क्राइसिस मैनेजमेंट में होते हैं अव्वल
ज्योतिष के मुताबिक 4 राशियों के लोग ऐसे होते हैं, जो क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) करने में अव्वल होते हैं.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोगों में सोशल होने का गुण पैदाइशी होता है. इस कारण वे जानते हैं कि मुश्किल हालातों से कैसे निपटा जाता है. लिहाजा वे जागरुक और सतर्क रहकर आसानी से चुनौतियों से पार पा जाते हैं.
तुला (Libra): ये लोग सोशल और संतुलित होते हैं. इन्हें लोगों की खूबियों-खामियों का आंकलन करना आता है. मुश्किल पड़ने पर उन्हें जरूरत के मुताबिक लोगों से मदद लेना आता है और वे आसानी से ऐसे हालातों से निपट लेते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के लोग खुद को लेकर बहुत सुरक्षात्मक रहते हैं. इसके लिए वे काफी कुछ सीखते भी रहते हैं. यही वजह है कि मुश्किल आने से पहले ही वे निपटने के तरीके जान चुके होते हैं.
धनु (Sagittarius): धनु राशि के लोगों का शांत और धैर्यवान स्वभाव उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता है. उनकी यह खूबियों चुनौतियों से निपटने में भी काम आती हैं. वे शांत रहकर अच्छे सोचते हैं, फैसला लेते हैं और फिर उस पर अमल करते हैं. इसी कारण ये लोग अच्छे लीडर साबित होते हैं.