Vinayak Chaturthi : जानें मुहूर्त, मंत्र एवं महत्व विनायक चतुर्थी की पूजा विधि.

वैशाख माह का विनायक चतुर्थी व्रत (Vinayak Chaturthi) आज है. आज व्रत रखते हैं और गणेश जी का पूजन करते हैं. विनायक चतुर्थी व्र​त हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होती है और सं​कष्टी चतुर्थी व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. विनायक चतुर्थी का व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, सुख, सौभाग्य, सफलता एवं समृद्धि प्राप्त होती है. संकट और कष्ट दूर होते हैं.

Ads Ads

विनायक चतुर्थी 2022 पूजा मुहूर्त

वैशाख शुक्ल चतुर्थी तिथि का प्रारंभ: 04 मई, दिन बुधवार, प्रात: 07:32 बजे से

Ads Ads

वैशाख शुक्ल चतुर्थी तिथि का समापन: 05 मई, दिन गुरुवार, सुबह 10:00 बजे

गणेश पूजन मुहूर्त: आज सुबह 10:58 बजे से दोपहर 01:38 बजे तक

सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन

रवि योग: पूरे दिन

Ads Ads

सुकर्मा योग: शाम 05:07 बजे से

विजय मुहूर्त: दोपहर 02:31 बजे से दोपहर 03:25 बजे तक

Ads Ads

राहुकाल: दोपहर 12:18 बजे से दोपहर 01:58 बजे तक

विनायक चतुर्थी पूजा मंत्र

Ads Ads

ओम गं गणपतये नम:

विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा विधि

1. आज प्रात: स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें. संभव हो तो लाल या गुलाबी रंग का कपड़ा पहनें.

2. अब आप हाथ में जल, फूल और अक्षत् लेकर विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा का संकल्प करें.

Ads Ads

3. पूजा के शुभ मुहूर्त में पीले रंग वाली चौकी पर गणेश जी की स्थापना करें. फिर उनको लाल फूल, अक्षत्, फल, शक्कर, धूप, दीप, गंध, माला आदि अर्पित करें. इसके बाद दूर्वा की 21 गांठ उनके मस्तक पर चढ़ाएं.

4. अब आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं या मोतीचूर के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं.

यह भी पढ़े :  SHANI DOSH : शनि के प्रकोप से बचने के लिए खास है 25 दिसंबर, छोटा सा उपाय करेगा बड़ा चमत्‍कार.

5. इसके पश्चात गणेश चालीसा, विनायक चतुर्थी व्रत कथा, गणेश मंत्र आदि का पाठ एवं जाप करें.

6. फिर घी के दीपक, कपूर या फिर तिल के तेल से गणेश जी की आरती करें.

7. दोपहर तक विनायक चतुर्थी की पूजा कर लें. आज के दिन चंद्रमा न देखें.

8. पूजा के बाद प्रसाद वितरण करें और स्वयं भी ग्रहण करें. दिनभर फलाहार करें और रात्रि के समय में मीठा भोजन करके व्रत को पूरा करें.

Ads Ads