PROPOSE BY ZODIAC : राशि के अनुसार कौन सा गिफ्ट दे अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर जानिए.

वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. अपने-अपने पार्टनर को मनाने और रिझाने के लिए लोग बेस्‍ट गिफ्ट खोज रहे हैं. इस दौरान लव कपल्‍स एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. लेकिन रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए या पार्टनर को प्रपोज करने के लिए यदि सही गुलाब या गिफ्ट का चुनाव किया जाए तो आपका रिश्‍ता कई गुना बेहतर हो सकता है. ऐसे में लव पार्टनर को उसकी राशि के अनुसार गिफ्ट देना आपके प्‍यार को नई ऊंचाइयां दे सकता है. ज्‍योतिष से जानते हैं कि किस राशि के लव पार्टनर को क्‍या गिफ्ट देना अच्‍छा रहेगा.

Ads Ads

मेष (Aries): मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. इस राशि के लोगों को सुर्ख लाल रंग का गुलाब और रोमांटिक कार्ड देकर प्‍यार का इजहार करना बेस्‍ट रहेगा.

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. इसके जातक बहुत रोमांटिक होते हैं. उन्‍हें गुलाबी रंग के गुलाब के साथ ड्रेस या कॉस्‍मेटिक्‍स या ज्‍वैलरी देना अच्‍छा रहेगा.

Ads Ads

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, उन्‍हें लाल या सफेद गुलाब के साथ रोमांटिक नॉवेल देना अच्‍छा रहेगा. साथ ही कोई कलात्‍मक चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के स्‍वामी चंद्रमा हैं. उन्‍हें लाल रंग पर सफेद धारियों वाला गुलाब देता बेस्‍ट रहेगा. इसके साथ ही मोती की माला या परफ्यूम दे सकते हैं.

सिंह (Leo): सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं. उन्‍हें इस वैलेंटाइन डे पर नारंगी गुलाब के साथ नीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. उन्‍हें वैलेंटाइन डे पर रोमांस का तड़का लगाने के लिए लाल और नीला गुलाब दें. हो सके तो लाल-नीले गुलाबों का बुके गिफ्ट करें. लवर की खुशी देखने लायक रहेगी.

Ads Ads
यह भी पढ़े :  Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग : 16 जनवरी 2023, सोमवार : चंद्रमा तुला राशि में, जानें आज की तिथि और मुहूर्त.

तुला (Libra): तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं. उन्‍हें गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं. इसके साथ ही गुलाबी या व्‍हाइट कलर की ड्रेस देना भी जबरदस्‍त रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के स्‍वामी मंगल हैं. उन्‍हें ब्‍लड कलर का गुलाब देना बेस्‍ट रहेगा. इसके अलावा पीले रंग का गुलाब और कोई इलेक्‍ट्रानिक आइटम गिफ्ट करना अच्‍छा रहेगा.

Ads Ads

धनु (Sagittarius): धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. इन लोगों को नारंगी या पीला गुलाब देना बेस्‍ट रहेगा. इसके अलावा महंगा गिफ्ट देने का प्‍लान है तो गोल्‍ड पैंडेंट या रिंग दे सकते हैं.

मकर (Capricorn): मकर राशि के स्‍वामी शनि हैं. उन्‍हें लाल या नीला गुलाब देना अच्‍छा रहेगा. इसके अलावा कोई एंटीक चीज तोहफे में दे सकते हैं.

Ads Ads

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के स्‍वामी भी शनि हैं. इसके जातकों को भी लाल या नीला गुजाब और कोई एंटीक चीज गिफ्ट कर सकते हैं.

मीन (Pisces): मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. उनको पीले रंग का तोहफा बहुत पसंद आएगा. साथ ही पीले रंग का गुलाब और ड्रेस देना अच्‍छा रहेगा.

Ads Ads