अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 4 सितंबर 2021: दैनिक अंक ज्योतिष – किसी व्यक्ति का मूलांक अंक ज्योतिष की गणना में उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझे अगर 23 अप्रैल को किसी का जन्म हुआ है। तो 1+1 =2 उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग आता है। मतलब उस व्यक्ति का मूलांक 2 कहा जाएगा। वहीं भाग्यांक जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के कुल योग को कहते है। उदाहरण के लिए यदि किसी का जन्म 06 -05 -2001 को हुआ है। तो भाग्यांक इन सभी अंकों के योग को कहा जाता है। 0+6+0+5 +2+0+0+1=14 =5 मतलब 5 उसका भाग्यांक है। तो आइये अंक शास्त्र के माध्यम से आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है। जानते है :
अंक – 1 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
आज यात्रा के लिए निकल सकते हैं। आपके पक्ष में जमीन जायदाद के मामले होंगे। अभी मन खुश नहीं है। जॉब आदि की संभावना कम है। आपकी फैमिली को एक साथ करने की कोशिश आज रंग लाएगी।
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – लाल
अंक – 2 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
थोड़े परेशान निजी जीवन को लेकर रहेंगे। आपको बदनाम कोई शत्रु कर सकता है। सतर्क रहें। तरक्की के लिये बॉस से बात करने के लिए उपयुक्त दिन है।
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – हरा
अंक – 3 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
किसी फैमिली के सदस्य की सेहत खराब हो सकती है। छोटी यात्रा के लिए जा सकते है। कार्य का बोझ बहुत अधिक होगा और काम में मन नहीं लगेगा। अपने वक्त का सदुपयोग करें।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – बैंगनी
अंक – 4 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
बच्चों की एजुकेशन की परेशानी रहेगी। बैंक बैलंस में जमीन जायदाद से बढ़ोतरी हो सकती है। यात्रा से आपको लाभ होगा। लव पार्टनर को मिलने का अवसर मिलेगा।
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – वाईलेट।
अंक – 5 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
अपने प्यार के संबंधो को बढ़ाए व बनाए। जमीन-जायदाद को लेकर भाई-बहन के साथ आपका विवाद हो सकता है। किसी सही जगह पैसा इन्वेस्ट करने से लाभ मिलेगा। आलस की वजह से कार्य को हाथ से जाने न दें।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – ग्रे`
अंक – 6 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
वाहन इत्यादि खरीद सकते हैं। कुछ लोगो की पर्सनल लाइफ में बड़े परिवर्तन आएंगे। दफ्तर में तारीफ मिलेगी। आपके द्वारा किये गये कामो को सराहा जाएगा।
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – पिंक
अंक – 7 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
आपकी आर्थिक स्थिति के लिए विभिन्न स्रोतों से इनकम जरूरी है। अपने लवर को वक्त दें। अगर आप अपनी जॉब या काम से खुश नहीं हैं। तो आने वाले वक्त में नए अवसर बन सकते है।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – चोकलेट
अंक – 8 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
आज का दिन कार्यक्षेत्र के लिए मिलाजुला रहेगा। मरम्मत घर की करवा सकते हैं। स्टूडेंट को अपनी पढ़ाई की चिंता रहेगी। जमीन जायदाद का आज लेन-देन हो सकता है।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – लाइट ब्लू।
अंक – 9 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
किसी प्रोजेक्ट को स्टार्ट करने के लिए या फिर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए दिन आज का उपयुक्त है। लव और दांपत्य जीवन के लिए दिन आज का अच्छा है। लोन इत्यादि के लेन-देने में समस्या आ सकती है।
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – पीला