जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र में राशियों से इंसान के भविष्य का पता चलता है, उसी तरह से नाम के पहले अक्षर से भविष्य के बारे में काफी कुछ जानकारी साहिल की जा सकती है. नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. ऐसे में जानते हैं कुछ ऐसे अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोगों के बारे में जानते हैं धन-दौलत के बारे में बेहद भाग्यशाली होते हैं.
B अक्षर
जिन लोग का नाम ‘बी’ अक्षर से शरू होता है वे बहुत अधिक मेहनती और भाग्यशाली होते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग काफी बुद्धिमान भी होते हैं. इन्हें कम उम्र में बहुत अधिक सफलता मिल जाती है. नौकरी और व्यापार के मामले में भी ऐसे लोग काफी किस्मत वाले होते हैं.
D अक्षर
इस नाम वाले जातको कों भाग्य का हर पल साथ मिलता है. साथ ही ये किसी भी काम में कठिन परिश्रम करते हैं. परिश्रम की बदौलत इन्हें जीवन में सबकुछ मिलता है. ये अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के सहारे कम उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं.
H अक्षर
इस अक्षर वाले नाम के लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं. ये जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें यश प्राप्त करते हैं. इन्हें जीवन में क्या करना है, इसका निर्धारण ये कम उम्र में ही कर लेते हैं और उसमें सफलता भी पाते हैं.
L अक्षर
इस अक्षर वाले नाम के लोग काफी मेहनती और चतुर होते हैं. इन्हें किस्मत का भी भरपूर साथ मिलता है. साथ ही इन्हें पूरे जीवन काल में सुख-सुविधाओं का अभाव नहीं रहता है. इसके अलावा कम उम्र में ही बड़ी सफलता अर्जित कर लेते हैं.