हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। घर में मौजूद हर एक चीज सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं। इसलिए वास्तु के मुताबिक हर एक चीज होना बेहद जरूरी है।
वास्तु की मानें तो इसके मुताबिक पैसों के अलावा कोई की बिना जरुरी वस्तु पर्स या Wallet में रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार पर्स में हम अक्सर वह चीजें रखते हैं जो हमारे लिए अनावश्यक हैं, वास्तु शास्त्र की माने तो कुछ नियमों का पालन कर हम ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा रख सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इन नियमों से Wallet में होगी पैसे की बचत, पर्स में होगी पैसे की बचत, पुरुष और महिला आम तौर पर अपने पर्स में पैसे रखते हैं, और अपने पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सी चीजें रखते आये हैं, जो चीजें वास्तु के अनुसार सही नहीं हैं।
पर्स में न रखें ये अशुभ चीजें :
ये चीजें इतनी अशुभ और नकारात्मकता लाने वाली होती हैं कि पर्स में इन्हें रखना बड़ा नुकसान कराता है. लिहाजा जाने-अनजाने ऐसी चीजों को पर्स में कभी न रखें और यदि रखे हुए हैं, तो उन्हें तुरंत हटाएं.
नुकीली चीजें: पर्स में कभी नुकीली या धातु से बनी चीजें जैसे चाकू, पिन, चाबी आदि न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति की जिंदगी में धीरे-धीरे गरीबी बढ़ने लगती है.
बिल या रसीदें: पर्स या वॉलेट में बिल या रसीदें आदि न रखें. यदि इन्हें रखना जरूरी है तो उतने समय तक ही रखें, जब तक इनकी जरूरत है. कई लोग घर के तमाम बिल पर्स में लेकर घूमते रहते हैं जो कि गलत है. कागजों का ये ढेर राहु का रूप ले लेता है और धन हानि, बेवजह के खर्चों का कारण बनता है.
पूर्वजों की तस्वीर: पर्स में पूर्वजों की तस्वीरें रखना भी गलत है. पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए, उनकी फोटो इस तरह पर्स में रखना गलत है. इससे दोष लगता है. बेहतर होगा कि पूर्वजों की तस्वीरों को अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं.
देवी-देवताओं की तस्वीर: इसी तरह पर्स में भगवान की तस्वीर रखना भी गलत है. भगवान की फोटो को भी सम्मान से पूजा घर में रखना चाहिए, वरना वे नाराज हो सकते हैं.
तोड़-मरोड़कर रखे गए नोट: इसके अलावा पर्स या वॉलेट में कभी भी नोट को तोड़ मरोड़कर न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. पैसे हमेशा व्यवस्थित ढंग से रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. राशिफल टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)