Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021) 6 राशि वालों को कई सौगातें देकर जाएगा. यह ग्रहण इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.
इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 शनिवार को लगने जा रहा है. वैसे तो ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लिहाजा उसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. धर्म और ज्योतिष के मुताबिक भले ही सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य न हो लेकिन इसका शुभ-अशुभ असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. हालांकि धर्म और ज्योतिष दोनों में ही सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण को अशुभ माना जाता है लेकिन ये ग्रहण राशियों पर अच्छा असर भी डालते हैं. आगामी सूर्य ग्रहण भी 7 राशियों के लिए शुभ साबित होने जा रहा है. ज्योतिषाचार्य पं. शशिकांत दुबे ‘शास्त्री’ से बता रहे हैं कि यह सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ फल देगा.
वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण बेहद शुभ रहेगा. ग्रहण इस राशि के जातकों को मान-सम्मान दिलाएगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा. कुल मिलाकर धन और करियर के मामले में यह समय अच्छा रहेगा.
मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों को यह समय पुराने विवादों से मुक्ति दिलाएगा. इसके अलावा उनकी कोई मनोकामना पूरी होने के योग हैं. अच्छी खबर मिल सकती है.
सिंह (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण लाभकारी साबित होगा. उनकी कोई पुरानी समस्या हल हो सकती है. रुके हुए काम अब बनने लगेंगे.
कन्या (Virgo)- कन्या राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है. इससे काम बनते चले जाएंगे. कामों में सफलता भी मिलेगी.
मकर (Capricorn)- मकर राशि के जातकों को व्यापार में तरक्की मिलने के योग बनेंगे. नौकरी पेशा लोगों को करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. कुल मिलाकर आय संबंधी साधनों को लेकर लाभ की स्थिति रहेगी.
कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए भी सूर्य ग्रहण शुभ रहेगा. उन्हें इस दौरान अचानक धन लाभ हो सकता है.